• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद कालेज को UGC12 (B) मान्यता

Aug 3, 2016

ssssmभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए, बीसीए, बीएससी- बॉयोटेक्नोलॉजी में स्थायी संबद्धता प्रदान की गई। महाविद्यालय एफ-2 में पहले से था, अब उसे यूजीसी के द्वारा 12 (बी) हेतु मान्यता दी गई है। स्वरुपानंद महाविद्यालय 2005 से स्नातक व 2008 से स्नातकोत्तर की कक्षायें संचालित है। महाविद्यालय का रूझान हमेशा नये पाठ्यक्रम खोलने में रहा है। अत्यंत गर्व की बात है कि इस वर्ष महाविद्यालय में डीएड की कक्षायें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रवेश जारी हैं। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों को बधाई दी।

Leave a Reply