• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री दुर्गासप्तशती साधना दीक्षा शिविर 7 को

Aug 3, 2016

baba-shivanandदुर्ग। न्यू आदर्शनगर स्थित चोपड़ा पैलेस में एक-दिवसीय श्री दुर्गासप्तशती का दुर्लभ बीजमंत्रात्मक साधना दीक्षा शिविर का नि:शुल्क आयोजन रविवार, दिनांक 7 अगस्त, 2016 को अपरान्ह 4 बजे से किया जा रहा है। यह दीक्षा शिविर परम आदरणीय अवधूत बाबा शिवानंद जी द्वारा तैयार की गई दीक्षा सीडी के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। 13 अध्याय 700 श्लोकों द्वारा रचित ये दुर्गासप्तशती महाग्रंथ शक्ति की साधना है। यह शक्ति साधना वास्तव में गुरू के सानिध्य में ही की जाती है क्योंकि यह गुरूकृपा पर ही आधारित है। दुर्गा सप्तशती ग्रन्थ भक्तों के लिये कल्पतरू के समान है। जो कोई व्यक्ति एकाग्रचित्त होकर, प्रेम और भक्ति से परिपूर्ण होकर, विधिपूर्वक इसके बीजमन्त्रों का पाठ करता है, वह अपने जीवन में निश्चय ही, माँ भगवती की विशेष कृपा का अनुभव करता है। अवधूत बाबा शिवानन्द भगवान दत्तात्रेय की अवधूत श्रृंखला के अवधूत गुरू हैं। गुरूज्ञान से प्रेरित हो, बाबा ने लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लिया है। बाबा शिवानन्द जी चाहते हैं कि मां भगवती की कृपा हर व्यक्ति तक पहुँचे।
छत्तीसगढ़ शिवयोग इंटरनेशनल फोरम, दुर्ग-भिलाई के तत्तवावधान में आयोजित इस शिविर में श्रद्धालुओं हेतु प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया है किन्तु, भाग लेने हेतु अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी कोहका-कुरूद रोड, भिलाई स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस (आर-1) से अथवा मोबाईल नंबरों 8818877444, 9755970290 एवं 9229166600 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। आयोजन मंडल ने अधिक से अधिक भक्तजनों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में श्री दुर्गा सप्तशती साधना शिविर का अनेकों बार आयोजन किया जा चुका है जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने दीक्षा प्राप्त की है और ये लोग दुर्गा सप्तशती मंत्रोच्चार के माध्यम से शारीरिक तथा मानसिक विकारों से मुक्ति, घर-परिवार में समृद्धि, आर्थिक स्थिति में सुधार तथा घर के वातावरण में दिव्य उर्जा का अनुभव प्राप्त कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Leave a Reply