• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरपीएस में शिक्षकों का सम्मान

Sep 8, 2016

sanjay-rungtaभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में मंगलवार 6 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस समारोहÓ का आयोजन किया गया। पूर्व आईएएस तथा मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी बिजय किशोर सुंदर रे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए इस समारोह में  विद्यालय की प्राचार्या एवं निदेशक डॉ. (श्रीमती) रंजना यादव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका का बखान कर शिक्षकों को युगीन चुनौतियों का सामना करने हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया। विद्यालय की छात्राध्यक्षा अनमोल शाह ने शिक्षक माहात्म्य पर केंद्रित अपने विचारों को व्यक्त किया तथा कक्षा-7 की छात्रा पीहू जैन ने नृत्य के माध्यम से गुरू महिमा का बखान किया।
इस अवसर पर प्रस्तुत समूह गान ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और छात्रों ने शिक्षकों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू देव तुल्य माने जाने जाते हैं तथा श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण श्रेष्ठ शिक्षक ही कर सकते हैं। उन्होंने सामथ्र्यवान, शिक्षित, संस्कारी तथा जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करने हेतु शिक्षकों को प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री बिजय किशोर सुंदर रे ने कहा कि शिक्षण सर्वोत्तम व्यवसाय है और हर सफल व्यक्ति तथा हर सफलता के पीछे शिक्षक की महती भूमिका होती है। उन्होंने शिक्षकों से ज्ञान के साथ दया, प्रेम, मानवता तथा सदभाव आदि गुणों के विकास पर बल देने का आह्वान किया। विद्यालय के छात्राध्यक्ष हर्ष राज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और वृक्षारोपण के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply