• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाईस्कूल छात्रों के लिए विशेषज्ञों ने बनाया प्रश्न बैंक

Sep 8, 2016

question-bankदुर्ग। सरकारी स्कूलों में मिशन बेटर एजुकेशन को अमलीजामा पहनाने के लिए बुधवार को चार स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।  इस में विषय विशेषज्ञों ने बोर्ड पैटर्न पर प्रश्नबैंक और प्रश्नपत्र तैयार करने के गुर सीखे। कुल 72 विषय विशेषज्ञ इस में शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे ने बताया कि ब्लू पिं्रट के आधार पर प्रश्न बैंक व प्रश्नपत्र बनाने का काम अब पूरा हो चुका है। अब स्कूलों में यह योजना लागू होगी।
दुर्ग बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक शाला में दसवीं संस्कृत और बारहवीं इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और कला संकाय के भूगोल विषय के प्रश्नपत्र तैयार किए गए। यहां को-ऑर्डिनेटर दिनेश बेलचंदन थे। वैशालीनगर उच्चतर माध्यमिक शाला में बारहवीं कॉमर्स और बारहवीं गणित के प्रश्नबैंक बनाए गए। रिसाली उच्चतर माध्यमिक शाला में बारहवीं फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और दसवीं विज्ञान विषय का प्रश्न बैंक बनाया गया। 10वीं, 12 वीं के प्रश्न बैंक सेक्टर 7 उच्चतर माध्यमिक शाला के को-ऑर्डिनेटर अब्दुल हक ने बताया कि दसवीं व बारहवीं के अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्नबैंक और प्रश्नपत्र तैयार किया गया

Leave a Reply