• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साईंस कालेज का अंग्रेजी विभाग पहुंचा ग्राम गोदेला

Sep 8, 2016

godelaदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के अंग्रेजी विभाग द्वारा यूजीसी की विस्तार गतिविधि के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम गोदेला में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान की संयोजक डॉ. कमर तलत ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित इस जागरूकता अभियान में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण तथा पौधारोपण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं ने अनेक प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा शांत करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया। ग्राम पंचायत गोदेला की सरपंच श्रीमती भारती के सहयोग से आयोजित इस अभियान में शालेय विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के भारत स्वच्छता अभियान के संदर्भ में भी अंग्रेजी विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता का महत्व समझाया। ग्रामीण इलाकों में पेयजल के स्त्रोतों, तालाबों के समीप व्याप्त गंदगी के मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों की जानकारी भी ग्रामीणों की दी गई। अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. मर्सी जॉर्ज, डॉ. मीना मान तथा डॉ. तरलोचन कौर संधु के सहयोग से आयोजित इस जागरूकता अभियान से प्रभावित ग्रामीण जनों ने भविष्य में भी महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का आव्हान किया।
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीता चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा वर्तमान शिक्षण सत्र में विद्यार्थियों की संप्रेषण क्षमता बढ़ाने व्यक्तित्व विकास संबंधी अनेक विस्तार गतिविधियां आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है। प्राचार्य डॉ .एस.के. राजपूत ने अंग्रेजी विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए अन्य विभागों हेतु भी इसे अनुकरणीय बताया।

Leave a Reply