• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षा कार्यशाला

Sep 24, 2016

shaibal-lahiriदुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वाधान में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मसुरक्षा हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28, 29 एवं 30 सितम्बर को महाविद्यालय में किया जा रहा है। आईक्यूएसी की संयोजक डॉ. अमिता सहगल ने बताया कि वर्तमान में छात्राओं को कई दफे अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है, उन्हें आत्मरक्षा के लिए स्वस्फूर्त होकर कदम उठाना आवश्यक है। वहीं उनके व्यक्तित्व विकास के कई ऐसे पहलु है जिन पर ध्यान देकर छात्राएँ आगे बढ़ सकती है। कार्यशाला में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा होगी तथा अंचल के प्रसिद्ध कराते प्रशिक्षण सेंसाई शैबाल लहरी आत्मरक्षा के लिए कराते पर प्रशिक्षण देंगे।
महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष रूचि शर्मा ने कार्यशाला का लाभ सभी छात्राओं को उठाने की अपील की है। रूचि शर्मा ने बताया कि आगे भी नियमित रूप से कराते प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने की दिशा में वे कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि आईक्यूएसी (महाविद्यालयीन आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ) द्वारा नियमित रूप से छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

Leave a Reply