• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग जिले की तीन टीमें सेमी फाइयल में

Sep 8, 2016

basketball-semifinalभिलाई। 15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की तीन बालिका टीमें सेमीफायनल में पहुंच गई हैं। इसके अलावा राजनांदगांव ने भी सेफा में जगह बनाई है। बालिका वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्ग जिला, दुर्ग नगर निगम और राजनांदगॉव जिला ने सेमीफाय्नल में प्रवेश किया है। बालक वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्ग जिला, राजनांदगांव जिला तथा बिलासपुर सेमीफायनल में।
भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई इन्जीनियरिंग कारपोरेशन छ.ग. खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छ.ग. शासन एवं छ.ग. प्रदेश बास्केटबाल संघ के संयुक्त तत्वधान में पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई बॉस्कंटबाल काम्पलेक्स में चल रही 15वीं छ.ग. राज्य सब-जूनियर बॉस्कंटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को लीग मुकाबले एवं क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गये। सुबह खेले गये लीग मुकाबले में बालिका वर्ग में दुर्ग नगर बालिका टीम ने आज अपने दोनों लीग मैच जीतकर सीधे सेमीफायनल में प्रवेश किया। पहले मैच में राजनांदगांव जिला को 31-27 अंको से पराजित किया। दूसरे मैच में दुर्ग नगर निगम ने रायपुर जिला को 46-15 अंकों से पराजित किया, दुर्ग की ओर से शाहिना बानो ने 10, जन्नत अली ने 12, आंचल यादव ने 10 अंक, मोनी अडला ने 8 अंक, अर्चना निशाद ने 04 अंक तथा आरजू खातुन ने 04 अंक बनाये, जबकि रायपुर जिला की ओर से गिरीषा ने 6 अंक बनाये। बालिका वर्ग में दुर्ग जिला ने भी आज अपने दो मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश पाया। पहले मैच में दुर्ग जिला ने भिलाई नगर निगम को 44-08 अंकों से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में दुर्ग जिला ने सरगुजा जिले को 66-15 अंको से पराजित किया। दुर्ग जिला की ओर से ज्योति प्रजापति ने 26 अंक, अपर्णा सिंह ने 12, रुखसार अली ने 8 अंक, आकांक्षा सिंह ने 6 अंक, रितिका निशाद ने 6 अंक बनाये।
बालक वर्ग के लीग मैच में जांजगीर नगर निगम ने रायपुर नगर निगम को 26-02 अंको से पराजित किया। जांजगीर की ओर से अनुश ने 14 तथा निश्चय ने 6 अंक बनाये। बालक वर्ग के दूसरे मैच में बिलासपुर जिले ने रायपुर नगर निगम को 21-04 अंको से परास्त किया, बिलासपुर की ओर से विवेक कोरी ने 10, तथा सोहेल ने 6 अंक बनाये। बालक वर्ग कं तीसरे लीग मैच में राजनांदगॉव जिले ने भिलाई नगर निगम को 29-10 अंको से परास्त किया। राजनांदगांव की ओर से आशीष कुमार ने 14 तथा सेफी ने 10 अंक बनाये। बालक वर्ग के चौथे लीग मैच में जांजगीर जिले ने भिलाई नगर निगम को 24-06 अंकों से पराजित किया। जांजगीर की ओर से प्रयांशु ने 13 अंक तथा संतोश ने 06 अंक बनाये। बालक वर्ग कं पाँचवे लीग राजनांदगॉव जिला ने कोरबा जिले को पराजित किया। बालक वर्ग के छठे लीग मैच में सरगुजा जिले ने स्मृति नगर गृह निर्माण मण्डल बॉस्केटबाल संघ को बहुत ही कड़े संघर्ष के बाद 18-16 अंको से पराजित किया। सरगुजा की ओर से प्रियांशु ने 9 तथा इस्तियाक खान ने 8 अंक बनाये, जबकि स्मृति नगर की ओर से प्रवीण ने 8 अंक बनाये। बालक वर्ग के सातवे लीग मैच में बिलासपुर जिले ने दुर्ग नगर निगम को 20-02 अंको से पराजित किया। दोपहर 4:00 बजे से बालक वर्ग के क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गये। पहले क्वार्टर फायनल में बिलासपुर जिले ने बिलासपुर नगर निगम को अंकों से परास्त कर सेमीफायनल में प्रवेष पाया। दूसरे क्वार्टर फायनल मैच में दुर्ग जिला टीम ने सरगुजा जिला को 34-16 अंको से पराजित किया। दुर्ग जिले की ओर से ऋषभ जायसवाल ने 15 अंक इमरान खान ने 12 अंक तथा सुधीर ने 6ांक बनाये । तीसरे क्वार्टर फायनल में भिलाई इस्पात संयंत्र ने जांजगीर जिले को 59-36अंको से परास्त कर सेमीफायनल में प्रवेश पाया। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से सज्जाद अली ने 15 अंक, आर. दीपक ने 10, फरहान ने 8 तथा कं. राजशेखर ने 6 अंक बनाये। चउथे क्वार्टर फायनल मैच में राजनांदगॉव जिला ने जांजगीर नगर निगम को 55-20 अंको से परास्त कर सेमीफायनल में प्रवेश पाया।
सेमीफायनल के लिए हुए मुकाबले में राजनांदगांव जिला ने सरगुजा जिले को पराजित कर सेमीफायन्ल में प्रवेश पाया। दूसरे सेमीफायन्ल मैच में दुर्ग कारपोरेशन ने कबीर धाम जिला को 51-21 अंको से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
मैचों के निर्णायक सरजीत चक्रबर्ती, आर.एस. गौर, इकबाल एहमद खान, दुर्गेश सक्सेना (म.प्र.), सागर (म.प्र.), शाहीद (उडि़सा) विरेन्द्र देशमुख, परसराम, शशिकान्त पाण्डे, राजेश राठौर, प्लाश यदु, उपेन्द्र सिंह, रीतु कुमारी, संगीता कौर, दिव्या तिवारी, निशा नेताम, रिया वर्मा, टी. दिव्या, पंकज, आकाश सिंह, अनुराग, दिनेश मिश्रा, विशाल बडगुजर थे।

Leave a Reply