• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीएसपी बालिका 15वीं बार, बालक 14वीं बार विजेता

Sep 9, 2016

राज्य बास्केटबाल के दोनों वर्गों में दुर्ग जिला उपविजेता, बीएसपी की खुशबू, पिंकी, उर्वशी, विद्या, सज्जाद, फरहान, प्रणय का ळानदार प्रदर्शन,  दुर्ग की आकांक्षा, अपर्णा, ज्योति, नेहा, रितिका, रिषभ तथा सुधीर ने दिखाया दम
basketball-winnerभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई इन्जीनियरिंग कारपोरेशन, छ.ग. खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में खेली गई 15वीं छ.ग. राज्य बॉस्केटबाल स्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र की बालिका एवं बालक टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फायनल जीतने का गौरव प्राप्त किया।
राजेष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में भिलाई इस्पात संयंत्र ने छत्तीसगढ़ बनने के बाद लगातार 15वीं बार छ.ग. राज्य विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग 14वीं बार छ.ग. राज्य विजेता बना।
बालिका वर्ग में फायनल मुकाबले में दुर्ग जिले को कड़े संघर्ष के बाद 70-54 अंकों से पराजित किया। पहले क्वार्टर में स्कोर बी.एस.पी. के पक्ष में 16-4, दूसरे क्वार्टर में 30-18, तीसरे क्वार्टर में 55-38 तथा चौथे क्वार्टर में 70-54 था। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से खुशबू गुप्ता ने सर्वाधिक 20, कप्तान उर्वशी ने 12, डी. कीर्ति ने 10, विद्या ने 8, पिंकी जैना ने 10 अंक, कनिष्का सिंह ने 04 अंक बनाये। जबकि दुर्ग जिले की ओर से कप्तान आकांक्षा सिंह ने 12, अपर्णा सिंह ने 12, ज्योति प्रजापति ने 16 अंक, रुखसार अली ने 06 तथा रितिका निषाद ने 8 अंक बनाये।
इसी प्रकार बालक वर्ग के फायनल में भिलाई इस्पात संयंत्र की बालक टीम ने दुर्ग जिले को 56-41 अंकों से पराजित कर 14वीं बार छ.ग. राज्य विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पहले क्वार्टर में बी.एस.पी. की टीम 13-9 से, दूसरे क्वार्टर में 28-18 से, तीसरे क्वार्टर में 42-30 अंकङ्क्ष से आगे थी। अंतिम क्वार्टर में 56-41 अंक बनाकर विजयी रही। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से सज्जाद अली ने 12 अंक, फरहान राजा ने 10 अंक, प्रणय ने 8 अंक, शिवेन्द्र ने 8 अंक बनाये। जबकि दुर्ग की ओर से रिषभ जायसवाल ने 20, सुधीर ने 10 अंक बनाये।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सोनमणि बोरा (आई.ए.एस., सचिव खेल, छ.ग. शासन एवं चेयरमेन छ.ग. बॉस्केटबाल संघ) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के प्रसाद (प्रभारी महाप्रबन्धक -कार्मिक एवं प्रषासन, बी.एस.पी.) तथा विशेष अतिथि के रूप में एच.आर. चौधरी (महाप्रबंधक, बी.एस.पी.), नरेश डाकलिया (कार्यकारी अध्यक्ष छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), ब्रज मोहन सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छ.ग. बॉस्केटबाल संघ), राजीव चौबे (उपाध्यक्ष, स्मृति नगर, हाऊसिंग सङ्क्षसायटी), बशीर अहमद खान (सचिव, छ.ग. हैण्डबाल संघ), वाय राजाराव (सचिव, एशियन बालबैडमिंटन संघ) व्ही.आर. चिन्नावर (सचिव, छ.ग. सायकल पोलो), साजी टी. थामस (विक्रम पुरस्कार प्राप्त), श्रीमती जया रेड्डी (पूर्व पार्षद), माया यादव, एन.एन. राव (पूर्व सचिव इंटुक), ए. इक्का (दुर्ग जिला खेल अधिकारी) आदी थे ।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियङ्क्षं का स्वागत किया गया। छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के सचिव राजेश पटेल ने स्पर्धा के बारे में एवं छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नरेश डाकलिया ने छ.ग. बॉस्केटबाल को पिछले 15 वर्षों के प्रदर्शन की तारीफ की। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक – कार्मिक एच.आर. चउधरी ने भिलाई इस्पात संयंत्र की दोनों टीमों को फायनल जीतने पर बधाइयां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी – कार्मिक एवं प्रशासन एसके प्रसाद ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रबंधन खेलों को बढ़ाने हेतु पूरा प्रयास कर रही है, जिसमें बॉस्केटबाल खेल प्रमुख है। बॉस्केटबाल के भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने देश-विदेश में भिलाई का नाम बहुत रौशन किया है।
मुख्य अतिथि सोनमणि बोरा ने कहा कि छ.ग. में बॉस्केटबाल खेल अभी नम्बर-1 पर है। छ.ग. के सभी वर्गों की टीमों ने सभी वर्गों की राष्ट्रीय स्पर्धा जैसे सब-जूनियर, यूथ, जूनियर, सीनियर, फेडरेशन कप, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय महिला खेल की राष्ट्रीय स्पर्धा जीते है जो किसी भी राज्य की टीमों ने सभी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं जीती है। इसका श्रेय हमारे छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ के महासचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल के कुशल प्रशिक्षण एवं सभी प्रशिक्षकों को जाता है। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी। फायनल मुकाबले का सफल संचालन एनके दुबे (राष्ट्रीय वालीबॉल निर्णायक) ने किया ।
आज के मैचों के निर्णायक सरजीत चक्रबर्ती, आर.एस. गौर, इकबाल एहमद खान, दुर्गेश सक्सेना (म.प्र.), सागर (म.प्र.), शाहीद (उडि़सा) विरेन्द्र देशमुख, परसराम, शशिकान्त पाण्डे, राजेश राठौर, पलाश यदु, उपेन्द्र सिंह, रीतु कुमारी, संगीता कौर, दिव्या तिवारी, निशा नेताम, रिया वर्मा, टी. दिव्या, पंकज, आकाश सिंह, अनुराग, दिनेश मिश्रा, किरण पाल सिंह, मिथिलेश सिंह ठाकुर, रुद्राक्ष पाण्डे आदि थे।

Leave a Reply