• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ब्रह्माकुमारीज़ में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Sep 9, 2016

brahmakumariभिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं सहयोगी संगठन शिक्षा प्रभाग, राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान प्रतिष्ठान (आर ई एंड आर एफ) द्वारा अंतर्दिशा, सड़क-2 सेक्टर-7, भिलाई में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर इस्पात नगरी के शासकीय, अशासकीय एवं बी एस पी विद्यालयों के कर्मठ, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। विशेष आमंत्रित अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे ने कहा कि भारत भूमि में शिक्षकों का इतिहास रहा है, गुरूओं के कारण ही भारत विश्व गुरू था, आज पुन: इसकी आवश्यकता है। आज का बच्चा सिर्फ एक पैकैज होकर रह गया है। शिक्षा सिर्फ जीवकोपार्जन का साधन नहीं है, हमारा प्रत्येक कार्य राष्ट्र के लिए समर्पित हो। जिस छात्र को हमारी आवश्यकता है उसे ज्यादा समय देना है न कि होशियार छात्र को। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ कि उसने मुझे इस कार्य के लिए चुना।
विशिष्ट अतिथि शंकराचार्य कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रक्षा सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य नैतिकता ही सिखाना होता है जिसे आपने श्री गणेश जी के माध्यम से बताया कि बड़े कान ज्यादा सुनने व छोटा मुंह नाप-तोल के बोलने के, बड़ा उदर बातों को समाने के लिए, सूंड संवेदनशीलता का प्रतीक है। सिर्फ अपने विषय तक ही न सीमित रहे।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्राची ने शिक्षक का अर्थ बताते हुए कहा कि शि से शिल्पकार जो कच्ची मिट्टी के बच्चों को सुंदर मूर्ति का आकार देता है। क्ष से क्षमाशील, शिक्षक बच्चों को डांट से ज्यादा क्षमाशील बनकर शिक्षा देता है। क से करनहार, अपने श्रेष्ठ कर्म द्वारा जीवनपर्यंत शिक्षा देकर अनेकों के जीवन में उस शिक्षा को धारण कर देता है। मूल्यों को शिक्षक ही बचा सकते हंै। राजयोग मेेडिटेशन के बारे में बताते हुए आपने कहा कि मन के तार को लगा-तार श्रेष्ठ कार्य में लगाओ तो लगातार सफलता मिलेगी। जिसे राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अनुभव कराया गया।
भिलाई सेवा केन्द्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है, हमारी प्रेक्टिकल लाईफ ही शिक्षा है, सदा अपने को पढ़ाना, सीखाना है, स्वंय का शिक्षक बनना है। सच्चा टीचर वो जो सदा अंदर से स्टुडेन्ट रहे। सम्मान कार्यक्रम में प्रमाण पत्र, ईश्वरीय सौगात, श्रीफल तथा ब्लेसिंग कार्ड देकर स्कुलों द्वारा चयनित आदरणीय शिक्षकों का सम्मान किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में केएन सनबर बीएसपी ईएमएमएस रूआबांधा, श्रीमती बसंती बोस एवं पीआर साहू बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-1, कुमारी लक्ष्मी एवं श्रीमती टन्डरकर बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-2, एन गौड़ एवं एससी शर्मा बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-4, श्रीमती लीपिका चक्रवर्ती एवं श्रीमती अनुग्रह मसी बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-6 नं-1, एसके तंबोली एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी रेड्डी बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-9, पीपी रॉव बीएसपी ईएमएमएस सेक्टर-7, श्रीमती सुषमा तिवारी एवं एम.डी.परवेज़ अहमद बीएसपी एचएसएस सेक्टर-2, श्रीमती संगीता साहु एवं कुमारी जिग्यासा सिन्हा बीएसपी गल्र्स एचएसएस सेक्टर-5, श्री तरूण चक्रवर्ती एवं श्री ए.आर.साहु बीएसपी एचएसएस सेक्टर-6 नं-2, श्री एम.के.यादव एवं श्री आर.के.सिंग बीएसपी एचएसएस सेक्टर-8, बी.पी.अग्रवाल एवं एम. कुमार बीएसपी एसएसएस सेक्टर-6 नं-1, विनय सिंग पवार एवं विजय कुमार चौबे बीएसपी एसएसएस सेक्टर-7, संतोष कुमार पानीग्रही, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती इन्द्रानी एवं श्रीमती अपर्ना मजुमदार डीएवी हूड़को, श्रीमती लतिका राजन, श्रीमती शीला सेम्अुल, श्रीमती संध्या नायडु एवं श्रीमती अदिति लग्वनकर डीपीएस रिसाली, श्रीमती सीता शुक्ला एवं श्रीमती मंजुला सिंग जीएसएस सुपेला, एच.एल.साहु एवं मुलचंद यादव गुरू घासी दास एचएसएस कोहका, श्रीमती रश्मि पाठक एवं श्रीमती सुनीता जांगड़े जीएचएस सेक्टर-7, बसंत कुमार दास एवं श्री आर.के.शर्मा जीएचएसएस हाउसिंग बोर्ड, श्रीमती निहारिका कर्मेह एवं श्रीमती भारती शुक्ला जीएचएसएस जुनवानी, राजेश कुमार पाण्डे जीएचएसएस कोसानगर, श्रीमती देवला सोनटेके एवं डी.एल.पारकर जीएचएसएस मुक्तिधाम, कुमारी माधुरी चंदेल जीएचएसएस रिसाली, श्रीमती शकुतंला नायडु, कुबेर देशमुख, श्रीमती सविता मर्रे, कुमारी प्रीति देशमुख, दिनानाथ राय एवं श्रीमती महेश्वरी खरे जीएमएस बालाजी नगर, राकेश मोहन श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता दुर्योधन जीएसएस रामनगर, श्रीमती कांती कुमड़े जीएमएस, सेक्टर-4, श्रीमती आनंदन जीएमएस सेक्टर-9, श्रीमती अनिता टिकरिहा एवं श्रीमती अन्नपुर्णा सिन्हा जीएचएस पाटन, राम शरीफ आनंद एवं उषा किरण रे जीएमएस खुर्सीपार, छाया प्रकाश रॉव जीएसएस सेक्टर-11, मोनिका सेन गुप्ता, श्रीमती श्रीलेखा, श्रीमती जया तिवारी, श्रीमती रजनी विनोद, केपीएस नेहरू नगर, श्रीमती स्मिता भट्टाचार्य, श्रीमती सुमन तोमर, श्रीमती प्रीयंका चतुर्वेदी, श्रीमती श्रीलता धावला, मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली, मदन मोहन रॉव, ननकिशोरी पाडनेकर, अखिल तिवारी, संजय मिश्रा, एम.जी.एम सेक्ट-6, श्रीमती अनंदीता राय चौधरी, अवधेश कुमार पाण्ड़े, रूगटा इंटनेश्रल पब्लिक स्कुल, श्रीमती बी.स्रीजा, विनिता सिंग, श्रीमती प्रभा सिंग, अर्चना चौधरी, शारदा विद्यायलय, डॉ.कंचन उपाध्याय, दरवेन्द्र कौर, सुदर्शन निषाद, श्रीमती दीपिका तिवारी, शंकराचार्य विद्यालय, श्रीमती पोरषा हरीरामानी, श्रीमती सुचन्द्रा दास, युगचेतना पब्लिक स्कूल शामिल हैं। ब्रह्माकुमार पोषण ने वकरो प्रतिज्ञा साथ सबको मिलकर चलना हैÞ सुमधुर गीत गाकर सभी के अंदर टर्जा का संचार किया । कुमार यशांसु ने स्वरचित कविता व बुरे कर्मों से रोकने का रामबाण है शिक्षक व सुनाया। डिवाईन ग्रुप के काव्या, श्यामला, श्रेया ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्र म क ा सुंदर मंच संचालन ब्रह्माकुमार जसवीर ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इस्पात नगरी के शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply