• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य में मिट्टी की मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता

Sep 4, 2016

भिलाई। जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आमदी नगर, में ‘पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मिट्टी से मूर्ति बनाओंÓ दो-दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वर्तमान में मिट्टी शिल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मिट्टी से बनी हुई मूर्तियाँ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाती हंै तथा मूर्ति कला को भी जीवंत बनाए रखती हंै। इसके अतिरिक्त छात्रों की कलात्मक तथा सृजनात्मक शक्ति का विकास करना एवं समय का सदुपयोग करना, इस उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भारी उत्साह के साथ भाग लिया तथा विभिन्न आकृति की मूर्तियाँ बनाई। इस प्रतियोगिता में गणेश पर्व के उपलक्ष्य में गणेश प्रतिमा तथा विभिन्न सजावटी वस्तुओं का प्रयोग पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर किया गया। इन मूर्तियों को पूजन के पश्चात घरों में विसर्जन किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आमदी नगर, हुडको के निदेशक राजकुमार शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इसी तरह रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता रखने को कहा।

Leave a Reply