• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रसायन विज्ञान को गहराई से समझें-डॉ. बापट

Oct 19, 2016

कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन परिषद का शुभारंभ
kalyan-collegeभिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रसायन परिषद का उद्वघाटन उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. के एन. बापट के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एल. एर. वर्मा ने की।रसायन विज्ञान के मूल-भूत सिद्वान्तो की गहराई से समझ विकसित करने का आग्रह करते हुए डॉ. बापट ने विधर्थियो को नैनो मटेरियल्स के संस्लेषण तथा उनके अनुप्रयोगो के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बतलाया की नैनो प्रौद्योगिकी का विस्तार रसायन विज्ञान के बिना संभव नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. वर्मा ने विज्ञान परिषद की सक्रियता पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए स्नातक विद्यार्थियो के लिए गतिविधियो का विस्तार करने को कहा। आंरभ मे विज्ञान निकाय के प्रभारी डॉ. वाय. आर. कटरे ने विभागीय गतिविधीयो का व्यौरा प्रस्तुत किया। रसायन परिसद के प्रभारी प्रो. डी. एन. शर्मा ने रसायन परिषद के उद्वेश्यों व क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। विज्ञान परिषद की अध्यक्ष सरिता देवांगन परिसद ने आभर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रसायन विज्ञान के प्राध्यापक श्रीमती लता जय, अदिती बंजारे, किरन वर्मा, किरन यादव, रानू गोस्वामी, प्रविन, शेखर डंडोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply