• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्पोकन ट्यूटोरियल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Oct 19, 2016

govt.-vyt-pg-collegeदुर्ग। दुर्ग विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट स्पोकन ट्यूटोरियल संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीआईटी दुर्ग के सभागार में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के सहयोग से किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं मुबंई आईआईटी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस सूचना प्रौद्योगिकी स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को कम्प्यूटर तकनीक से प्रशिक्षित करना है। पूर्णत: निशुल्क इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए किसी भी संस्थान का पंजीकरण के पश्चात् प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी का पंजीकरण किया जायेगा। प्रशिक्षण संयोजक एवं बीआईटी दुर्ग के नोडल अधिकारी डॉ. डी.पी. मिश्रा एवं मुंबई आईआईटी की डॉ. प्रेरणा महात्रे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआईटी दुर्ग के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रोजेक्ट संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस कोर्स में कोई भी विद्यार्थी अथवा आम नागरिक स्वयं को पंजीकृत कर सकते है तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् इन्हें सर्टिफिकेट की पात्रता होगी। डॉ. मिश्रा के अनुसार इस कोर्स में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कम्प्यूटर लैंग्वेंज का चयन कर संबंधित साप्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है तथा पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर पंजीकरण के 3 माह बाद ऑनलाईन परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर संबंधित परीक्षार्थी को मुंबई आइआईटी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में तामस्कर महाविद्यालय के संयोजक के रूप में डॉ. अनिता शुक्ला एवं सदस्य श्रीमती सीतेश्वरी चन्द्राकर, श्री नीरज चन्द्राकर एवं श्री दीपक तथा भारती कालेज, पुलगांव दुर्ग, सम्राट अशोक, आईटीआई कवर्धा, शंकराचार्य कालेज, भिलाई, पीजी कालेज, बालोद, पीजी कालेज, कवर्धा, सेंट थॉमस कालेज, भिलाई, भिलाई महिला महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3, दिग्विजय कालेज, राजनांदगांव, सुराना कालेज, दुर्ग आदि महाविद्यालयों के प्रतिनिधि प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply