• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बच्चों संग माता-पिता भी सीख रहे ऐक्टिंग

Dec 6, 2016

artcomभिलाई। कला की प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम शिविर के माध्यम से लोगों का सपना पूरा कर रही है। संस्था कार्यालय 87/22 नेहरू नगर पूर्व मे 25/11/16 से अभिनय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जहां चार वर्ष के सार्थक अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं वहीं साठ वर्ष के करमजीत सिंह खालसा एक संपन्न व्यापारी होते हुये भी इसी अभिनय शिविर में अपने बचपन की इच्छा पूरी कर रहे हैं। शिविर मे श्रीमति वंदना अग्रवाल एवं श्रीमति चंचल जैसी गृहणियां भी हैं जो सिर्फ अपने बच्चो को लेकर आ रही थी पर वे भी खुद को शिविर में आने से नहीं रोक पाई और वे स्वयं भी आज इस अभिनय शिविर का एक हिस्सा हैं। artcom-chanchal-gangboirसंस्था के लिए खुशी की बात है की सिद्धार्थ, सार्थक, पार्थ, समृद्धि सिंह, सुधीश सिंह, कृतांत मित्तल, अनिमेष, कृष, अभिनव सिंह, निवेश अग्रवाल, अर्णव पाण्डेय जैसे बच्चे आ रहे है तो शालिनी त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, डेनियल राव, ट्विंकल नागदिवे जैसे युवा भी आ रहे है। संस्था के संचालक निशु पाण्डेय ने बताया की संस्था मे आ रहे या आने वाले सभी कलाकारो को लेकर समाज में फैली खामियों को शॉर्ट फिल्म के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जाएगी। जिसके अंतर्गत आर्टकॉम बच्चो को लेकर दो लघु फिल्म- कैसा पैसा और रोको मत का निर्माण कर चुकी है।
हमारी संस्था आर्टकॉम को इस बात के लिए सराहना मिल रही है की संस्था द्वारा उम्र का भेद भाव न करते हुये, सभी उम्र के लोगों को एक ही छत के नीचे बहुत सी कलाओं का ज्ञान दे रही है।

Leave a Reply