• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मालवाहक में बच्चे ढोने पर कलेक्टर नाराज

Dec 15, 2016

students-transportदुर्ग। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने समय-सीमा की बैठक में विगत दिनों संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्कूली बच्चों को मालवाहक वाहन से लाने-ले-जाने संबंधी समाचार को बेहद गंभीरता से लेते हुए संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को इस तरह से मालवाहक वाहन में लाना-ले-जाना घोर लापरवाही है। इससे स्कूली बच्चों के साथ किसी प्रकार की असंभावित दुर्घटना होने की संभावना हो सकती थी। ऐसे में स्कूल प्रबंधक के साथ ही स्कूल समन्वयक व अन्य संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों का एग्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड पाटन में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रानीतराई से असोगा के बीच स्कूली बच्चों को खुलेआम टेऊक्टर-ट्रॉली में लाने संबंधी समाचार, दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। कलेक्टर ने समाचार को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply