• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विशिष्ट दिव्यांगों का किया सम्मान

Dec 4, 2016

divyang-divas-durgदुर्ग। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आज Óविश्व दिव्यांगजन दिवसÓ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में 300 दिव्यांगजन उपस्थित हुए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय, उपलब्धि अर्जित करने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया।जिसमें संगीता मसीह-पैरा ओलम्पिक में गोल्ड मेडलिस्ट, के. धनलक्ष्मी-प्री व्यवसायिक प्रशिक्षण वोकेशनल में, श्री लक्ष्मीकांत शिर्के-वरिष्ठ सहायक असिस्टेंट, अमरनाथ यादव-व्यवसायिक प्रशिक्षण, कल्याणी साहू-मोटर बाईंडिंग, गायत्री सोनी-पैरा मेडिकल एवं विशेष बी.एड. तथा डुमेन निषाद को स्क्रीन प्रिंटिंग में विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के प्रदर्शन के संबंध में उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पत्र जिला पंचायत सीईओ श्री आर. के. खुंटे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री थानूराम साहू द्वारा प्रदाय किया गया।

विश्व दिव्यांगजन दिवस के आयोजन में दिव्यांगजनों के लिए स्वरोजगार हेतु प्रबंधक छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम की लोन स्वीकृत प्रणाली से दिव्यांगजनों को अवगत कराया गया। दिव्यांगों के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए डॉ. बी. मुखोपाध्याय द्वारा मार्गदर्शन एवं जानकारी प्रदान किया गया। इसमें कम्प्यूटर प्रशिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाईल रिपेयरिंग एवं सिलाई-कढ़ाई इत्यादि कौशल एवं क्षमता निर्माण संबंधी जानकारी दी गई। दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार बैसाखी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर एवं ट्राइसिकल वितरित किए जाने हेतु पंजीयन किया गया। दिव्यांगजनों का ऑनलाईन पंजीयन कराए जाने संबंधी फार्म भी वितरित किया जाकर पंजीयन हेतु फार्म उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply