• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छह विकेट से जीते रॉयल पैंथर्स

Jan 17, 2017

लीग का अब तक का सबसे छोटा स्कोर बना
Royal-Panthers_Imeperial-Tiभिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के छठवें दिन खेला गया पहला मैच, अब तक के सबसे कम स्कोर के लिए भी जाना जाएगा। इम्पीरियल टाइगर्स इस मैच में 112 रन ही बना पाई जबकि रॉयल पैंथर्स को भी 115 रन बनाने में 18.4 ओवर्स लग गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरे इम्पीरियल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 112 रन बनाए। सर्वाधिक, 36 रन कप्तान अभ्युदय कांत सिंह ने बनाए। उन्होंने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 गेंदों में रन बनाए। टीम का कोई भी दूसरा खिलाड़ी 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया। खैरवार 19, मनोज कुमार और योगेश साहू ने 12-12 रन का योगदान दिया। ऋषभ चौबे 11, अर्पित श्रीवास्तव 4, ऐश्वर्या मौर्या 8 तथा संजीत देसाई व अभिषेक तिवारी ने एक एक रन बनाए।
रॉयल पैंथर्स के लिए शकीब अहमद ने 17 रन देकर 1, शिवेन्द्र सिंह ने 17 रन देकर 2, संतोष दास ने 25 रन देकर 1, गगनदीप सिंह ने 15 रन देकर 1, प्रखर राय ने 15 रन देकर 1 तथा अतुल शर्मा ने 8 रन देकर एक विकेट लिया।
113 के टारगेट स्कोर का पीछा करने उतरे रॉयल पैंथर्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 115 रन बना लिए। अतुल पाल ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 31 रन बनाए। शकीब अहमद ने 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 27 गेंदों पर 31 रन बनाए। प्रखर राय ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 25 रन बनाए। विवेक बोरकर ने 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 27 रन बनाए।
इम्पीरियल टाइगर्स के लिए योगेश साहू सनी दास ने क्रमश: 24 और 19 रन देकर एक-एक विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉयल पैंथर्स के शकीब अहमद को दिया गया। सुपर सिक्स का पुरस्कार इम्पीरियल टाइगर्स के कप्तान अभ्युदय कांत सिंह को, सेफ हैण्ड्स का पुरस्कार इम्पीरियल टाइगर्स के अर्पित श्रीवास्तव को दिया गया।

Leave a Reply