• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिशा की जीत, स्वर्णभूमि सीजीसीएल से बाहर

Jan 17, 2017

पवनदीप ने 11 गेंदों पर बनाए 43, स्वर्णभूमि का सफर समाप्त
CGCLभिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के छठवेें दिन एलईडी फ्लड लाइट में खेले गए मैच में आठ छक्कों की बदौलत दिशा स्टार्स ने 7 विकेट खोकर 158 रन जोड़ लिए। वहीं स्वर्णभूमि चार्जर्स 7 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई और उसका सीजीसीएल का सफर यहीं समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिशा स्टार्स की आरंभिक बल्लेबाजी लडख़ड़ा गई। टीम 110 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। टीम ने 21 पर 1, 37 पर 2, 44 पर 3, 47 पर 4, 64 पर 5, 82 पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। अंतिम ओवरों में पवनदीप सिंह ने 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 13 गेंदों पर सबसे तेज 43 रन जड़ दिए और नाबाद रहे। अनुपम टोप्पो ने एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 29 रन बनाए। मलिक हसन तीन चौकों की सहायता से 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहनवाज हुसैन ने एक छक्का और एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर 15 रन बनाए। आरंभिक बल्लेबाजों में संदीप मोरे – 11, अमनदीप खरे 14, प्रतीक यादव-5, शुभम अग्रवाल-1, शुभम सिंह-7 बनाए।
नया रायपुर की टीम स्वर्णभूमि चार्जर्स की तरफ से शाहनवाज हुसैन ने 30 देकर एक विकेट लिया। अफसर खान ने 27 रन देकर 1, राकी सोनवानी ने 23 रन देकर 1, कप्तान अभिमन्यु चौहान ने 22 रन देकर 2, इरफान ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
159 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्वर्णभूमि चार्जर्स के शुरुआती पारी भी लडख़ड़ा गई। स्वर्णभूमि ने पहला विकेट 1 पर, दूसरा 5 पर, तीसरा 19 पर, चौथा 48 पर और पांचवा विकेट 13.1 ओवर में 80 पर गंवा दिया। 88 पर एक विकेट और गिर गया।
पहले पी नायडू शून्य पर और फिर 5 रन के कुल स्कोर पर साहिल गुप्ता एक रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान अभिमन्यु ने पारी को संभाला और एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 41 रन बनाए। जावेद अख्तर और करणदीप सग्गू 17-17 रन बना पाए। यश ठाकुर ने 8 रन बनाए। राकी सोनवानी 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर कैच थमा बैठे। इसके बाद मो. इरफान ने पारी को संभाला और शुभम मौर्या के साथ शानदार साझेदारी करते हुए सबसे तेज रन बनाए। 19वें ओवर के अंत में टीम 7 विकेट खोकर 137 रन पर खेल रही थी। 20वें ओवर में भी कुल 6 रन ही बन पाए और टीम का सीजीसीएल का सफर यहीं समाप्त हो गया।
दिशा स्टार्स की तरफ से ओंकार वर्मा ने 22 रन देकर 3, शुभम अग्रवाल ने 15 रन देकर 1, पवनदीप सिंह ने 29 रन देकर 1 और शुभम सिंह ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए।
पवनदीप सिंह को जेके लक्ष्मी मैन ऑफ द मैच और मैक्सिमम सिक्सेस का पुरस्कार दिया गया। अमनदीप खरे को सेफ हैण्ड्स का पुरस्कार मिला।

Leave a Reply