• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एटी सॉलिटेयर्स भी बाहर, दिशा टॉप पर

Jan 18, 2017

अनुपम टोप्पो मैन ऑफ द मैच, ऑरेन्ज कैप और सेफ हैण्ड्स का पुरस्कार दिया गया, पर्पल कैप ओंकार वर्मा 11 विकेट्स, मैक्सिमम सिक्स का पुरस्कार अमनदीप को
Disha-AT-Solitairs-CGCLभिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के सातवें दिन पहले खेले गए मैच में 6 विकेट से हारकर एटी सॉलिटेयर्स भी टूर्नामेन्ट से बाहर हो गया। वहीं इस मैच को जीतकर दिशा स्टार्स अंक तालिका में सबसे ऊपर की अपनी स्थिति को बरकरार रखने में सफल हुआ है। सॉलिटेयर्स की पारी बुरी तरह लडख़ड़ा गई। संगीत सोनी आज फिर पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए। सिद्धार्थ चंद्राकर 11, शशांक चंद्राकर 10, कप्तान जतिन सक्सेना 12, विशाल विश्वकर्मा 14, देवकाटे 3 और सक्सेना केवल 8 रन बनाकर डगआउट लौट गए। विक्रांत राजपूत और इयान कोस्टर ने ही पारी को थोड़ा संभाला और क्रमश: 30 और 34 बनाने में सफल रहे। 2 अतिरिक्त रनों के साथ टीम 9 विकेट खोकर केवल 124 रन ही बना पाई।जबरदस्त फार्म में खेल रही दिशा स्टार्स की तरफ से ओंकार वर्मा ने 27 रन देकर 3 विकेट लिये। अनुपम टोप्पो ने 17 रन देकर 2, शुभम अग्रवाल ने 18 रन देकर 2, रुईकर ने 36 रन देकर एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। सात खिलाड़ी कैच थमा बैठे जबकि अकेले संगीत सोनी क्लीन बोल्ड हुए।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा स्टार्स ने 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर्स में ही 127 रन बना लिए। दिशा स्टार्स ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
दिशा स्टार्स की तरफ से अनुपम टोप्पो ने 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 56 गेंदों पर 68 रन बनाए। अमनदीप खरे ने एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 30 रन बनाए। रुईकर ने 3 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। हुसैन ने 3 और अग्रवाल ने 1 रन बनाया।
एटी सॉलिटेयर्स के लिए प्रतीक सिन्हा ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया। विक्रांत राजपूत ने 21 रन देकर 1 और पल्लव देवकाटे ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया।
टोप्पो के नाम तीन पुरस्कार
अनुपम टोप्पो को मैन ऑफ द मैच के साथ ही ऑरेन्ज कैप और सेफ हैण्ड्स का पुरस्कार भी दिया गया। इस टूर्नामेन्ट में तीन-तीन पुरस्कार पाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए। सर्वाधिक विकेट्स के लिए पर्पल कैप ओंकार वर्मा को दिया गया जबकि सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार अमनदीप खरे को दिया गया।

Leave a Reply