• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पैंथर्स ने लायंस को 8 विकेट से हराया

Jan 18, 2017

CGCLभिलाई। बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में रॉयल पैंथर्स ने सीवीआरयू लायंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। सीवीआरयू लायंस जहां 8 विकेट खोकर 153 बना पाई थी वहीं रॉयल पैंथर्स ने महज 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बना लिए। सीवीआरयू लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। छबि जलछत्री ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 16 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्हें संतोष दास की गेंद पर गगनदीप सिंह ने लपक लिया। अजय मंडल 7 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर प्रखर राय को अपना विकेट दे बैठे। अनुज तिवारी ने भी अच्छी पारी खेली और 27 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। वे प्रखर राय की गेंद पर स्टम्प हो गए। विशाल कुशवाहा ने एक शानदार पारी खेली और 2 छक्के और एक चौके की मदद से 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। अतुल शर्मा की गेंद पर गगनदीप सिंह ने लपक लिया। आर कार्तिक 11 रन बनाकर अतुल शर्मा की गेंद पर स्टम्प हो गए। अमृतपाल सिंह भी भी अतुल की गेंद पर गगनदीप को कैच थमा बैठे। पुहुप सिंह ने 15 रन बनाए और गगनदीप की गेंद पर वैष्णव को कैच दे बैठे। आशीष पाण्डेय 6 रन बनाकर गगनदीप की गेंद पर अतुल पाल को कैच दे बैठे।
रायल पैंथर्स की तरफ से अतुल शर्मा ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। प्रखर रॉय और गगनदीप सिंह ने क्रमश: 31 और 28 रन देकर 2-2 विकेट लिए। संतोष दास 23 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे।
154 के टारगेट का पीछा करने उतरी रायल पैंथर्स ने 13.2 ओवर में ही 157 रन बनाकर सीवीआरयू लायंस को 8 विकेट से करारी मात दे दी।
रायल पैंथर्स ने अपना पहला विकेट 16 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया। अतुल पाल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। पर वेदांत वैष्णव और रोहित ध्रुव ने एक शानदारी साझेदारी का आगाज किया और तेजी से रन बनाते हुए 12.4 ओवर में 149 रन खड़े कर लिए। मंडल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया। ध्रुव ने 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 83 रन बनाए। वहीं वेदांत ने 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 52 रन बनाए। वो नाबाद रहे। ध्रुव के बाद वेदांत के साथ देने शिवेन्द्र सिंह ने भी 2 रन का योगदान दिया। सीवीआरयू लायंस की तरफ से एकमात्र विकेट मंडल ने लिया।
रोहित ध्रुव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि सर्वाधिक छक्कों का पुरस्कार रोहित ध्रुव के नाम रहा। गगनदीप को सर्वाधिक कैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply