• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

व्योम के समापन पर प्रतिभाओं का सम्मान

Jan 25, 2017

संतोष रूंगटा समूह के स्टूडेंट्स ने व्योम में बिखेरे कला के इंद्रधनुषी रंग
Rungta-Vyomभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एण्ड स्पोट्र्स इवेंट व्योम-2017 का रंगारंग समापन हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आईजी पुलिस दीपांशु काबरा थे। rungta-vyom1अध्यक्षता रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने की। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एसएम प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डीके त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीडीआरसीएसटी डॉ. आरके राव, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समूह के सभी कॉलेजों के वाईस प्रिंसिपल, विभागों के डीन, हेड, फैकल्टीज तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
समूह के कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। व्योम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
व्योम 2017 के तीन दिवसीय आयोजन में संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एजुकेशन तथा साइंस स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत आयोजित मुकाबलों जैसे टेक्निकल इवेंट्स में रोबोटिक्स, क्विज, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज मेकिंग, ट्रेजर हंट, कल्चरल इवेंट्स में डांस, सॉंग, बैण्ड, डिबेट कॉम्पीटीशन, तथा स्पोट्र्स कॉम्पीटीशन्स में इनडोर गेम्स के अंतर्गत कंप्यूटर गेम्स, चेस, कैरम, टेबल टेनिस तथा आउटडोर गेम्स में क्रिकेट, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, एथलेटिक्स, टग ऑफ वॉर तथा कबड्डी के मुकाबलों में जोर-शोर से हिस्सा लेते हुए अपना दम-खम दिखाया।

Leave a Reply