• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रक्षा टीम ने दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

Feb 5, 2017

Raksha-Monica-Pandeyभिलाई। रक्षा टीम ने तफरी की तीसरी कड़ी में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस टीम की लीडर मोनिका पाण्डेय ने युवतियों को छेडख़ानों को सबक सिखाने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह हमला करने वाले को एक ही चोट से पस्त किया जा सकता है। पुरुष के शरीर के कमजोर हिस्सों की जानकारी देने के साथ ही उनपर चोट करने के तरीके भी बताए गए। मोनिका पाण्डेय ने बताया कि हम लोगों को मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग नहीं दे रहे। हम तो केवल उनमें साहस भरने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे बदहवास होकर अपना नुकसान न कर लें। raksha-team-Monica-Pandeyहम उन्हें बता रहे हैं कि हाथ में पकड़ा हुआ हेलमेट, मोबाइल या चाभी भी वक्त पर हथियार बनकर उनकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए बस दिमाग को ठण्डा रखना होगा तथा सही मौका देखकर जबरदस्त प्रहार करना होगा।

Leave a Reply