• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

13वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी का शुभारंभ

Feb 15, 2017

पुलिस अधीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने किया उद्घाटन
sp-durg-Amresh-boxingभिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं निकेतन स्पोर्टस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 13वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 फरवरी तक सेक्टर 5 स्थित निकेतन स्पोर्टस क्लब मैदान में किया जा रहा है। स्पर्धा का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दुर्ग अमरेश मिश्रा ने किया। विभिन्न आयु एवं वजन समूह में होने वाली स्पर्धा में 250 से अधिक महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक एवं शाम 6 से 9 बजे तक मुकाबले होंगे। SP-Durg-Boxingविजेता खिलाड़ी आगामी दिनों आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अमरेश मिश्रा नेे खिलाडिय़ों से खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। भिलाई शहर को खेल गतिविधियों का केन्द्रबिन्दु बताते हुए उन्होंने क्षेत्र की उपलब्धियों को असाधारण व अनुकरणीय बताते हुए समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर खेलों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पुलिस खेलों के संरक्षण और खिलाडिय़ों के  बेहतर भविष्य को गढऩे में मददगार होता था किन्तु आज बदली हुई परिस्थितियों में विभाग शायद खेलों के प्रति अपने दायित्व निर्वहन के प्रति बहुत अधिक सहयोग नहीं दे पा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यक्तिगत रूप से वह खेल एवं खिलडिय़ों को हर संभव मदद करने का प्रयत्न करेेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सीए प्रदीप पाल ने की, सामारोह को आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद नीरज पाल, अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन राजेन्द्र प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राघवेन्द्र सिंह, संदीप निरंकारी, पंकज पाल सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply