• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CMA में संतोष राय इंस्टीट्यूट टॉप पर

Feb 23, 2017

CMAभिलाई। हाल ही में घोषित हुए CMA (ICWA) के परिणामों में डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया है। इंस्टीट्यूट ने सीएमए के फाउंडेशन, इंटर, एवं फाइनल तीनों ही परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है।सीएमए फाउंडेशन पास करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रांजल सिंह परमार, प्रांशु सिंघल, राधिका कामदार, तृष्णा उइके, निशा श्रीवास्तव, पूनम तिवारी, पारूल जयसवाल, भारती सिंह बघेल, स्वाति निखाडे, दीपक कुमार, सौरभ कुमार नाहक, दीपेश होयानी, युवराज पीपरिया, रिया अगंवाल, हरनीत कौर उब्बी, मनीष राठिया, भावना मंडावी, निहाल श्रीवास्तव, सौरभ राय, माहिन हेरा, अविकल चौहान प्रमुख है। इनमें से निशा श्रीवास्तव ने 313 तथा प्रांशु सिंघल ने 312 अंक अर्जित कर प्रदेश में स्थान बनाया है। इसी प्रकार सीएमए इंटर एवं फाइनल में भी पूरे देश के औसत रिजल्ट से बहुत बेहतर परिणाम दिया है। इनमें उर्तीण होने वालो में प्रमुख रूप से अपूर्वा मिश्रा, स्वाति शुक्ला, शिखा सिंह, अजय कुमार साहू, डिम्पल साहु, हर्षलीन कौर डिल्लन, आकांक्षा पंडित, शालिनी राय, वर्षा देवांगन, सविता चंद्राकर, रूचि तिवारी, संजना पाल, सिद्धार्थ टोपे, भाविषा जेठवानी, प्रगति सिंह (एमबीवीबी), उन्नति सिंह, प्रिया पाण्डेय, अदिती गंगवानी, हरप्रीत संधु, देव प्रकाश, कौस्तुभ मनु।
संस्था में सीएमए के साथ सीए/ क्लैट/ सीएस/11वीं/12वीं/ बी.कॉम की कक्षाओं के लिए स्वयं डॉ. संतोष राय के साथ एमसीए मिट्ठू मैडम, निहारिका राय, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए / सीएमए. दिव्या रत्नानी, सीए सुचेता शर्मा, मारिया रिजवी, पीयूष जोशी की एक सशक्त टीम है। इसके साथ ही संस्था में पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, जीडी/ पीआई की विशेष कक्षाएँ भी प्रारंभ है।

Leave a Reply