• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

RCPSR Bhilai के बेहतरीन नतीजे

Feb 10, 2017

rcet kohka, bhilaiभिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के स्टूडेंट्स ने छग स्वामी विवेकानन्द टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई द्वारा हाल ही में बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्मा) सातवें सेमेस्टर के घोषित नतीजों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी फार्मेसी कॉलेजों में टॉप किया है। आरसीपीएसआर का सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट यूनिवर्सिटी के औसत रिजल्ट 61.1 की तुलना में 73.12 प्रतिशत रहा जो कि सीएसवीटीयू, भिलाई से संबद्ध सभी फार्मेसी कॉलेजों में सर्वोच्च है। विदित हो कि आरसीपीएसआर के स्टूडेंट सदैव से ही सीएसवीटीयू की विभिन्न फार्मेसी कोर्सेस की मेरिट लिस्ट में अग्रणी स्थान प्राप्त करते रहे हैं। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च, सीएसवीटीयू, भिलाई के रिसर्च सेंटर हेतु मान्यता प्राप्त है। यह कॉलेज सदैव से फार्मेसी के क्षेत्र की नवीनतम शोधों का केन्द्र रहा है और वर्तमान में कॉलेज स्तर पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, नई दिल्ली के 4 रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है। कॉलेज में बी.फार्मा, एम. फार्मा तथा डि. फार्मा कोर्सेस सफलतापूर्वक संचालित हैं। इस कैम्पस सीजन में कॉलेज में कैम्पस प्लेसमेंट हेतु फार्मा क्षेत्र की कंपनियाँ नेस्ले इंडिया, टीसीएस, एरिस लाइफ साइंसेस तथा नोवा नॉरडिस्क जैसी नेशनल तथा मल्टी नेशनल कंपनियाँ आईं थीं जिन्होंने यहाँ के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किये हैं।
कॉलेज के उत्कृष्ट परिणामों पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी. के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन तथा समस्त फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनायें दी हंै।

Leave a Reply