• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिव्यांगों के लिए स्पेशल कालेज खोलेगी रमन सिंह सरकार

Sep 2, 2017

raman-singhरायपुर। दिव्यांगजनों के लिए सरकार राजधानी रायपुर में नया कॉलेज खोलेगी। इस कालेज में दिव्यांगजनों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। इसकी इमारत और फर्नीचर भी दिव्यांगों की सुविधा के लिहाज से बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिव्यांगजन राज्य पुरस्कार क्षितिज-अपार संभावनाएं समारोह में यह घोषणा करते हुए समारोह में 101 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। इनमें हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थी और लोक सेवा आयोग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण दिव्यांगजन शामिल हैं। दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए बालोद जिला व पांच संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया। सीएम ने कहा है कि दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान और प्रेम की जरूरत है। इनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। वे उत्साह और विश्वास के साथ आगे बढ़ें। राज्य सरकार और समाज उनके साथ है। हम सबका यह प्रयास है कि समाज में दिव्यांगजनों की भागीदारी अधिक से अधिक हो। सीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में आकर मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दिव्यांगजन आगे बढऩे की ठान ले तो कोई भी ताकत उन्हें आगे बढऩे से नहीं रोक सकती।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा-दिव्यांगजनों को सक्षम बनाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के लिए योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है। समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply