• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

27 साल में अकेले खोद दिया गांव के लिए तालाब

Sep 1, 2017

27 साल में अकेले खोद दिया गांव के लिए तालाब कोरिया। कोई अकेले ही पहाड़ काट कर रास्ता बना देता है तो कोई अकेले ही मिट्टी काटकर गांव के लिए तालाब बना देता है। ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है।कोरिया। कोई अकेले ही पहाड़ काट कर रास्ता बना देता है तो कोई अकेले ही मिट्टी काटकर गांव के लिए तालाब बना देता है। ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक व्यक्ति ने अपने गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जमीन खोदकर तालाब बना डाला। सजा पहाड़ गांव के श्याम लाल 15 साल के थे जब उन्होंने यह अविश्वसनीय काम अपने कंधों पर लिया। गांव के लोगों के मुताबिक, श्याम लाल को तालाब बनाने में 27 साल लग गए। दरअसल गांव में पानी की समस्या थी। गांववाले मवेशियों की प्यास बुझाने को लेकर मुश्किल में थे। सरकार की तरफ से भी कुछ नहीं किया गया। ऐसे में 15 साल के श्याम लाल आगे आए। उन्होंने एक खास जगह का चुनाव किया और खुदाई शुरू कर दी। गांव के लोग उन पर हंसते थे। लेकिन श्याम लाल ने जो ठाना वह कर दिखाया। उनकी कहानी बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी जैसी लगती है जिन्होंने सिर्फ एक हथौड़े से 22 साल में एक पहाड़ी को बीच से काटकर रास्ता बना दिया था।

Leave a Reply