• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एड्स दिवस पर परिचर्चा

Dec 7, 2017

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया। सहा. प्रा. योगेश देशमुख आईक्यूएसी प्रभारी ने एड्स से संबंधित कारक एचआईवी वायरस के फैलने एवं रोकथाम की जानकारी दी। सहा.प्रा. साक्षी मिश्रा ने बताया कि एचआईवी/एड्स के बारे में पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण लोगों में अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त हैं। अत: इस बारे में पर्याप्त जानकारी होना आवष्यक हैं।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया। सहा. प्रा. योगेश देशमुख आईक्यूएसी प्रभारी ने एड्स से संबंधित कारक एचआईवी वायरस के फैलने एवं रोकथाम की जानकारी दी। सहा.प्रा. साक्षी मिश्रा ने बताया कि एचआईवी/एड्स के बारे में पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण लोगों में अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त हैं। अत: इस बारे में पर्याप्त जानकारी होना आवष्यक हैं।swaroopanand_collegeमहाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने आईक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई को आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा एड्स की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसकी जानकारी ही बचाव का सर्वोत्तम तरीका है। अगर हम एड्स से कैसे बचे यह जानकारी लोगों में पहुंचाये, जागरुक करें और एड्स के भयावहता की जानकारी दें तो लोग बचाव अपने आप कर लेंगे।
विद्यार्थी कमल नारायण पंचम सेमेस्टर ने कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलता अत: जागरुक होकर हम युवाओं को इसे समाज से दूर भगाना है। विद्यार्थी होमेन्द्र साहू बी.एस.सी. प्रथम वर्श ने कहा इस परिचर्चा के माध्यम से एड्स से संबधित तथ्यों एवं भ्रांतियाँ जैसे मच्छर के काटने और एड्स रोगी व्यक्तियों के साथ खाना खाने एवं उठने बैठने से एड्स नहीं फैलता है के बारे में जानकारी मिली।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई के सभी सदस्य उपस्थित हुये।

Leave a Reply