• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के 14 बच्चों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन

May 23, 2018

भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के कैम्पस ड्राइव में 14 बच्चों को 2.50 लाख से 3.45 लाख रुपए तक के पैकेज में जॉब्स आॅफर किये गये हैं। इन बच्चों को इंदौर की टेलीपरफारमेंस कंपनी और वेज 2 कैपिटल तथा अहमदाबाद की हाईटेक आई सालुशन कंपनी ने जॉब्स आॅफर किए। महाविद्यालय की डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि इन बच्चों में कोमलदीप कौर, उर्वशी अग्रवाल, तबस्सुम बानो, कृष्णा गौतम, नीतु बाला देशमुख, हरलीन कौर, शिवानी केशरवानी, परिधि डहरिया, काजल रॉय, आयुषी नरेडी एवं शिखा रॉय शामिल हैं। ये सभी बच्चे बीसीए, बीबीए, बीकॉम एवं एमकॉम के विद्यार्थी हैं।भिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के कैम्पस ड्राइव में 14 बच्चों को 2.50 लाख से 3.45 लाख रुपए तक के पैकेज में जॉब्स आॅफर किये गये हैं। इन बच्चों को इंदौर की टेलीपरफारमेंस कंपनी और वेज 2 कैपिटल तथा अहमदाबाद की हाईटेक आई सालुशन कंपनी ने जॉब्स आॅफर किए। महाविद्यालय की डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि इन बच्चों में कोमलदीप कौर, उर्वशी अग्रवाल, तबस्सुम बानो, कृष्णा गौतम, नीतु बाला देशमुख, हरलीन कौर, शिवानी केशरवानी, परिधि डहरिया, काजल रॉय, आयुषी नरेडी एवं शिखा रॉय शामिल हैं। ये सभी बच्चे बीसीए, बीबीए, बीकॉम एवं एमकॉम के विद्यार्थी हैं।चयनित विद्यार्थियों को श्रीगंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई पी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह, श्रीमती रश्मि देवांगन सहित ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply