• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण दिवस पर रूंगटा के स्टूडेन्ट्स ने निकाली रैली

Jun 6, 2018

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा साइंस कॉलेज दुर्ग के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम कुरूद भिलाई में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया। ग्राम में रैली निकालकर धरती पर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने एवं पर्यावरण बचाने के लिए नारे लगाये गये। ग्राम के लीला मंच पर पर्यावरण संरक्षण संबधी पोस्टर प्रदर्शनी का पार्षद श्रीमती सुशीला देवांगन ने उद्घाटन किया।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा साइंस कॉलेज दुर्ग के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम कुरूद भिलाई में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया। ग्राम में रैली निकालकर धरती पर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने एवं पर्यावरण बचाने के लिए नारे लगाये गये। ग्राम के लीला मंच पर पर्यावरण संरक्षण संबधी पोस्टर प्रदर्शनी का पार्षद श्रीमती सुशीला देवांगन ने उद्घाटन किया। उसके पश्चात पूरे ग्राम में हस्ताक्षर कराये गये। कॉलेज के बॉयोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के शासकीय स्कूल के समीप पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सुशीला देवांगन, प्राचार्य डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन, विभागाध्यक्ष दुर्गा मिश्रा, प्रियंका पितले, अर्पण डे सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave a Reply