• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय में पर्यावरण को बचाने की शपथ

Jun 6, 2018

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने ॉतथा इसके प्रति अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली गई। इसके साथ ही अपने घर या आस-पास दो छायादार आर फलदार पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने का भी संकल्प लिया गया ताकि वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नहीं करने ॉतथा इसके प्रति अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली गई। इसके साथ ही अपने घर या आस-पास दो छायादार आर फलदार पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने का भी संकल्प लिया गया ताकि वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इसी के साथ एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। योजना के तहत प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं एनएसएस विद्याथिर्यों द्वारा हुडको में नवनिर्मित यात्री प्रतिक्षालय के आस-पास आम, नीम और करंज के पौधे लगाये गये। जिससे वहां रूकने वाले राहगिरों को पेड़ की छाया और शुद्ध हवा मिल सके।

Leave a Reply