• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बीएससी बायोलॉजी के साथ नीट की तैयारी

Jul 27, 2018

Swaroopanand College NIITभिलाई। स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में बीएससी बायोलॉजी की नियमित कक्षाओं के साथ नीट की तैयारी कराई जा रही है। बारहवीं के बायोलॉजी समूह के विद्यार्थी असमंजस में होते है कि बीएससी प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने पर वह उसके साथ नीट की तैयारी नहीं कर पायेंगे। विद्यार्थियों के इस कश्मकश को दूर करने के लिये महाविद्यालय के बायोलॉजी समूह के शिक्षकों ने एक नई शुरूआत की है कि बीएससी की नियमित कक्षाओं के साथ जो विद्यार्थी नीट की तैयारी कर रहे हैं उन्हे अतिरिक्त समय देकर नीट की तैयारी करवाई जायेगी। महाविद्यालय द्वारा मार्च-अप्रेल में नीट हेतु नि:शुल्क कोचिंग सुविधा दी गई थी, जिससे चार विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। शिक्षकों ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष के पाठ्क्रम में जेनेटिक्स, मॉलेक्यूलर बायोलॉजी, सेल बायोलॉजी, केमिस्ट्री, काईनिटिक्स, प्लांट एवं एनिमल क्लासिफिकेशन, एप्लाई बायोलॉजी नीट के कोर्स से शत प्रतिशत मिलता है, इसलिये जो विद्यार्थी बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते हैं वह आसानी से नीट की तैयार महाविद्यालय में ही कर सकते हैं।
अधिकांश विद्यार्थी प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते वो दूसरे प्रयास हेतु किसी महाविद्यालय में प्रवश ना लेकर केवल नीट की तैयारी करते हैं उन विद्यार्थियों के लिये यह स्वर्णिम अवसर है कि वे स्वरूपानंद महाविद्यालय में बीएससी के साथ नीट की भी तैयारी कर सकते हैं।

Leave a Reply