• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में हरियाली महोत्सव

Jul 26, 2018

DAV Ispat Public School Nandiniनंदिनी माईंस। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, नंदिनी माईंस में 15 से 21 जुलाई तक हरियाली सप्ताह के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर निर्माण, नारे, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अति-आवश्यक है, वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं। वृक्ष जीवन का अस्तित्व है वृक्षों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। हरियाली सप्ताह के समापन अवसर पर शाला के प्रांगण में विद्यार्थियों एवं अतिथियों द्वारा कुल 150 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टी. जी. उल्लास कुमार, चेयरमेन एवं डी जी एम फलक्स, नंदिनी माईंस एवं विशेष अतिथि के रूप में पर्यावरण विभाग के मनीष दुबे, डिप्टी मैनेजर ने भी वृक्षारोपण किया। श्री उल्लास कुमार ने कहा कि बच्चों एवं जनसामान्य में जागरुकता लाकर ही पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सकता है। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉं बी.पी साहू ने कहा कि पौधे लगाना व उनकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है एवं हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निर्वहन करने हेतु आगे आना होगा।
तदुपरांत पर्याकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से लगभग पॉंच सौ बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कर शुरूवात श्री उल्लास कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। नारों के उद्घोष से निकाली गई जागरुकता रैली का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सजगता एवं सतकर्ता पैदा करना था। इस रैली से नगरवासियों में उत्साह का वातावरण प्रदर्शित हुआ।

Leave a Reply