• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद कॉलेज में मतदान हेतु शपथ दिलवाई, नारा लेखन भी किया

Oct 12, 2018

भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्ना. महाविद्यालय भिलाई -3 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आज प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई साथ ही संकल्प पत्र भरवाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.अल्पना देशपांडे ने इसी कड़ी के अंतर्गत 100 किलो रंगोली देकर महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न संदेशों के साथ छात्रों द्वारा रंगोली बनायी गयी वहीं दूसरी तरफ ‘मतदान आज की आवश्यकता’ विषय पर नारा लेखन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती उमा आडिल, डॉ. भारती सेठी, डॉ. अल्पना दुबे, स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर पिंकी रिजोरिया ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया।भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्ना. महाविद्यालय भिलाई -3 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आज प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई साथ ही संकल्प पत्र भरवाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.अल्पना देशपांडे ने इसी कड़ी के अंतर्गत 100 किलो रंगोली देकर महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न संदेशों के साथ छात्रों द्वारा रंगोली बनायी गयी वहीं दूसरी तरफ ‘मतदान आज की आवश्यकता’ विषय पर नारा लेखन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती उमा आडिल, डॉ. भारती सेठी, डॉ. अल्पना दुबे, स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर पिंकी रिजोरिया ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया। भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शास. स्ना. महाविद्यालय भिलाई -3 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आज प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई साथ ही संकल्प पत्र भरवाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.अल्पना देशपांडे ने इसी कड़ी के अंतर्गत 100 किलो रंगोली देकर महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न संदेशों के साथ छात्रों द्वारा रंगोली बनायी गयी वहीं दूसरी तरफ ‘मतदान आज की आवश्यकता’ विषय पर नारा लेखन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती उमा आडिल, डॉ. भारती सेठी, डॉ. अल्पना दुबे, स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर पिंकी रिजोरिया ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया।रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अल्पना दुबे, श्रीमती मंजु दाण्डेकर, श्रीमती सुशीला शर्मा जिसमें प्रथम – प्रियंका-प्रिया – एम.काम. तृतीय वर्ष, द्वितीय – संगीता-आकाश, पी.जी.डी.सी.ए., तृतीय – दामिनी चन्द्राकर एम.ए.(राजनीति) प्रथम वर्ष रही। इसी प्रकार नारा लेखन में प्रथम – जी. भवानी, अंजली पांडे एम.ए. तृतीय सेमे., द्वितीय स्थान – रश्मि नायक एम.ए. तृतीय सेमे. एवं तृतीय स्थान कु.माया एम.ए. प्रथम सेमे.रही।

Leave a Reply