• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ खूबचंद बघेल कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु नारा प्रतियोगिता, अंजली ने मारी बाजी

Oct 5, 2018

Khoobchand Baghel Collegeभिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शास. स्ना. महा. भिलाई 3 में चल रहे मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रमो की कड़ी में श्लोगन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक श्लोगन लिखे जिसमें कुछ इस प्रकार थें- वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल। जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ ले जाए। वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल। जब भी वोट डालने जाए, पहचान पत्र साथ ले जाए। अपनी स्वतंत्रता का करो सम्मान, सबसे पहले करो मतदान।प्राचार्य डॉ ज्योति रानी सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित किया। श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन अथर्शास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला शर्मा द्वारा किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे के सफल सयोजन रहा। प्रतियोगिता में कु. गुरजीत कौर – एम. ए. तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी, हंसप्रभा एम. ए. प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी, माया एम. ए. प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी, डागेश्वर कुमार एम. ए. तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी, योगेश्वर पटेल बी. एस. सी. 3, मनीष भारती बी. एस. सी. 3, अंजली पांडे एम. ए. प्रथम सेमेस्टर इको., प्रीति सोनम एम. ए. प्रथम, मंजुषा एम. ए. प्रथम आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में डॉ. भारती सेठी, डॉ. अल्पना दुबे. श्रीमती रेणु वर्मा थे। जिसमें प्रथम स्थान अंजली पांडे एम. ए. प्रथम सेमेस्टर इको., द्वितीय मनीष भारती बी. एस. सी. 3, तृतीय योगेन्द्र पटेल रहे।

Leave a Reply