• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटनकर कन्या महाविद्यालय में गाँधी जयंती पर अनेक कार्यक्रम

Oct 5, 2018

Patankar Gild PG College Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग द्वारा महात्मा गाँधी जयंती की 150वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पहले दिन रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली का विषय लोक संस्कृति एवं महिला सशक्तीकरण पर आधारित था। इसमें कु. मधु ने प्रथम, कु. रानू ने द्वितीय तथा कु. ओजस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम रहीं गरिमा निर्मलकर, विभा सोनी एवं देवकी गायकवाड़ ने द्वितीय स्थान तथा प्रगति देशमुख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह का शुभारंभ करते हुये प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि बापू की विचारधारा से पूरा विश्व प्रभावित रहा है उन्होनें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर संपूर्ण विश्व को नई ऊर्जा प्रदान की है।
दूसरे दिन वाद-विवाद एवं परिचर्चा स्प्पर्धा रखी गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – ‘21वीं सदी के भारत में अहिंसा का विचार ही पूर्णत: प्रासंगिक है’ इसके पक्ष में प्रथम रही अनामिका झा एवं द्वितीय रही प्रज्ञा मिश्रा तथा विपक्ष में प्रथम मीता डड़सेना एवं द्वितीय करूणा चंद्राकर रहीं।
वतर्मान विषय में गांधीवादी विचारधारा की प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा में प्रथम स्थान पर रानू टिकरिया, द्वितीय – ख्याति देवांगन एवं तृतीय लक्ष्मी ठाकुर रहीं।
गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा परिसर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। अंतिम दिवस चित्रकला संबंधी स्पर्धायें रखी गई। महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम-फरहीन शेख, द्वितीय आफरीन अली एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा रही ।
स्वच्छता पर आधारित आॅन द स्पॉट पेंटिंग में सुचिस्मिता दीक्षित प्रथम, द्वितीय-कैसर बानो एवं तृतीय स्थान पर रही आफरीन अली।
क्ले मॉडलिंग में छात्राओं ने महात्मा गांधी के चेहरे को स्वरूप प्रदान किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया कावेरी कुम्भकार ने द्वितीय – मीता डड़सेना एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया रानू टिकरिया ने।
उक्त प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. रेशमा लाकेश, कु. शबीना, डॉ. अनुजा चैहान, श्री योगेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति भरणे, डॉ. मिलिन्द अमृतफले, डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी आदि ने किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋचा ठाकुर ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती में पूरे सत्र विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply