• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में इंटरकालेज तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, ये रहे परिणाम

Oct 5, 2018

SSMV Swimming Competitionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में अंतर्महाविद्यालयीन तैराकी (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, डॉ. ललित वर्मा संचालक क्रीड़ा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद रॉव मंच पर आसीन थे। अतिथियों का स्वागत महा. की परंपरा अनुसार पौधे से किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती जया मिश्रा ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा की वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और इन्ही शब्दों के उन्हें कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। प्रतियोगिता में शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, सुराना वाणिज्य कला महाविद्यालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, शास. महाविद्यालय बेमेतरा, शास. महाविद्यालय उतई, शास. दिग्गविजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शास. महाविद्यालय कवर्धा, शास. महाविद्यालय डोगरगढ़, के (महिला/पुरूष) टीमें प्रतिभागी रही।
प्रतियोगिता के दौरान पुरूष वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे –
तैराकी में 50 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष टीम में प्रथम स्थान में धर्मेन्द्र आर.सी.एस. कालेज, द्वितीय स्थान में परमानंद वर्मा शासकीय महाविद्यालय, तृतीय स्थान में कुलदीप यादव साइंस महाविद्यालय दुर्ग रहे।
100 मीटर फ्री स्टाइल स्टाइल पुरूष टीम में प्रथम स्थान में गजेन्द्र आर.सी.एस. कालेज दुर्ग, द्वितीय स्थान में परमानंद वर्मा शासकीय महाविद्यालय, तृतीय स्थान में वेदनारायण दिग्विजय महाविद्यालय रहे।
200 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष टीम में प्रथम स्थान में रवि कुमार शासकीय महाविद्यालय उतई, द्वितीय स्थान में करन शासकीय महाविद्यालय डोगंरगड, तृतीय स्थान में देव कुमार शासकीय महाविद्यालय डोगंरगड रहे।
400 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष टीम में प्रथम स्थान में अमन शासकीय महाविद्यालय उतई, द्वितीय स्थान में करन शासकीय महाविद्यालय डोगंरगड, तृतीय स्थान में वेदनारायण शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव रहे।
1500 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष टीम में प्रथम स्थान में अमन कुमार शासकीय महाविद्यालय उतई रहे।
तैराकी में 50 मीटर बैक स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में राजेश निरमरकर शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, द्वितीय स्थान में तेजराम आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग, तृतीय स्थान में प्रेमचंद वर्मा शासकीय महाविद्यालय कवर्धा रहे।
100 मीटर बैक स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में रवि कुमार साहू शासकीय महाविद्यालय उतई, द्वितीय स्थान में राजेश निलमरकर शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, तृतीय स्थान में वेदनारायण दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव रहे।
200 मीटर बैक स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में गजेन्द्र सेठ आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग, द्वितीय स्थान में राजेश निलमरकर शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, तृतीय स्थान में करन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव रहे।
तैराकी में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में गजेन्द्र आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग, द्वितीय स्थान में छविलाल शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, तृतीय स्थान में रोशन कुमार शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा रहे।
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में छविलाल शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, द्वितीय स्थान में रवि शासकीय महाविद्यालय उतई, तृतीय स्थान में गजेन्द्र शासकीय साइंस महाविद्यालय दुर्ग रहे। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक पुरूष टीम में प्रथम स्थान में केशरी साहू शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव रहे।
तैराकी में 50 मीटर बटरफ्लॉय पुरूष टीम में प्रथम स्थान में पियुष कुमार आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग, द्वितीय स्थान में दिपक कुमार शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, तृतीय स्थान में मोहन शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा रहे।
100 मीटर बटरफ्लॉय पुरूष टीम में प्रथम स्थान में तेजराम आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग, द्वितीय स्थान में दिपक कुमार शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, तृतीय स्थान में रोशन कुमार शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा रहे।
200 मीटर बटरफ्लॉय पुरूष टीम में प्रथम स्थान में पीयूष आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग रहे।
तैराकी में 50 मीटर फ्री स्टाइल महिला टीम में प्रथम स्थान में केशरी पटेल शासकीय कालेज उतई, द्वितीय स्थान में दोमेश आर.सी.एस.जी, दुर्ग, तृतीय स्थान में सुमन शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल स्टाइल महिला टीम में प्रथम स्थान में केशरी पटेल शासकीय कालेज उतई, द्वितीय स्थान में दोमेश आर.सी.एस.जी, दुर्ग, तृतीय स्थान में सुमन शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव रहे। 200 मीटर फ्री स्टाइल महिला टीम में प्रथम स्थान में केशरी पटेल शासकीय कालेज उतइ रहे।

Leave a Reply