• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में बिगबाजार और नेस्ले का प्लेस्मेंट ड्राइव

Nov 30, 2018

SSTC Campus Driveभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस ने अपनी प्लेस्मेंट एक्टिविटी को आगे बढ़ाते हुए नवम्बर महीने में चार बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनीज टॉपर टेक्नोलॉजीस, जस्ट डायल, बिग बाजार (फ्यूचर ग्रुप) और नेस्ले के ड्राइव आयोजित किये जिनमे 50 से भी अधिक छात्रों का चयन हुआ। इन ड्राइव्स में छात्रों को 6.5 लाख का अधिकतम पैकेज आॅफर किया गया। गौरतलब है क़ि बिगबाजार जैसे बड़े ग्रुप ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी कॉलेज में कैंपस ड्राइव कर जॉब आॅफर प्रदान किये। वही नेस्ले की ड्राइव में फार्मेसी से कुछ और पूरे छत्तीसगढ़ से एमबीए का एक मात्र छात्र शंकराचार्य भिलाई का चयनित हुआ जो अपने आप में एक उपलब्धि है। Campus Placementबता दें क़ि पिछले ही महीने बायजुस थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के कैंपस ड्राइव में 20 छात्रों का चयन 10 लाख रूपये के सालाना पैकेज में हुआ था। प्लेसमेंट टीम की प्रमुख डॉ मोनिका श्रीवास्तव ने बताया क़ि अब तक 350 से भी अधिक छात्र विभिन्न कम्पनीज में चयनित हो चुके हैं। दिसंबर महीने में अलग अलग सेक्टर्स की 20 से भी अधिक कम्पनीज कैंपस में विजिट करेंगी और अभी तक न चयनित हुए छात्रों के लिए जॉब पाने का ये बेहतरीन अवसर होगा। छत्तीसगढ़ प्रान्त में शंकराचार्य कॉलेज भिलाई ने अपनी रोजगारोन्मुखी शिक्षा पद्धति के द्वारा अपने लगातार अथक प्रयासों से छात्रों और पालकों के मध्य विशेष जगह बनाई है। यही वजह है कि प्रदेश के अन्य कॉलेजेस के इतर शंकराचार्य भिलाई ने हमेशा ही अपनी इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति सबका ध्यान आकर्षित किया है। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए संस्थान की प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा एवम चेयरमैन आई पी मिश्रा ने शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply