• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नेहरू नगर ओल्ड के गार्डन में भिलाई राउण्ड टेबल द्वारा किंडर जॉय फन-फेस्ट का आयोजन आज

Dec 14, 2018

Bhilai-Round-Tableभिलाई। सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के लिये फण्ड रेजिंग के लिए भिलाई राउण्ड टेबल 243 संस्था द्वारा नेहरूनगर ओल्ड के लॉन्स में किंडरजॉय फन फेस्ट का शनिवार, दिनांक 15 दिसम्बर, 2018 को शाम 5 बजे से आयोजन किया जा रहा है। आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग ग्राम-समोदा स्थित शासकीय शाला के बच्चों के लिये 3 कक्षों के नव-निर्माण तथा इन कक्षों हेतु डेस्क-बेंच उपलब्ध कराने हेतु किया जायेगा। भिलाई राउण्ड टेबल -243 द्वारा विगत कई वर्षों से नियमित रूप से किंडर जॉय फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर क्षेत्र के निवासियों का भारी प्रतिसाद मिलता रहा है।
किंडर जॉय फन-फेस्ट के आयोजन में जहां बच्चों में सृजनात्मकता विकसित करने विभिन्न इनोवेटिव गेम्स, खेल प्रेमियों के लिये रोचक गेम्स तथा खाने-पीने आदि के स्टॉल्स होंगे। इसके अलावा स्टेज परफॉरमेंस, रंगोली आदि प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।
गौरतलब है कि भिलाई राउण्ड टेबल 243 (बीआरटी-243) की स्थापना वर्ष 2013 में की गई। राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से अक्षम बच्चों की शिक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ प्रोजेक्ट लांच किया।
भिलाई राउण्ड टेबल 243 संस्था द्वारा दुर्ग जिले के तहसील धमधा के अंतर्गत ग्राम-बीरेभाट स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्लासरूम तथा हॉल का निर्माण तथा दुर्ग जिले के ग्राम कोडिया प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शाला में 5 क्लासरूम्स का निर्माण कर लोकार्पित किया जा चुका है।

Leave a Reply