• Sat. May 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएसआईटी, के इंजीनियरिंग ब्रांचेस को मिली एनबीए ऐक्रेडिटेशन

Dec 27, 2018

CSIT Ajay Prakash Vermaदुर्ग। राज्य के अग्रणी तकनीकी शिक्षा संस्था छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच तथा इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच को नेशनल बोर्ड आफ ऐक्रेडिटेशन द्वारा ऐक्रेडिटेडशन प्रदान किया गया है। सीएसआईटी के इंजीनियरिंग ब्रांचेस को एनबीए द्वारा तीसरी बार ऐक्रेडिटेशन दिया गया है। नेशनल बोर्ड आफ ऐक्रेडिटेशन का मुख्य उद्देष्य आज के परिवेश में तकनीकी शिक्षा पद्धति एवं तकनीकी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को एकाडेमिक एजुकेशन के अलावा दी जाने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन करना है। सीएसआईटी में एनबीए टीम के निरीक्षण के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा प्रशासनिक संरचना के तहत महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी जा रही शैक्षणिक पद्धति में महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और विद्यार्थियों का औसत अनुपात भौतिक संरचना में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं मानव संसाधन, अन्य सहायक पद्धति, रिसर्च एवं डेव्लपमेन्ट, इन्टरप्रेनरशिप, कन्सलटेन्सी, स्कील डेव्लपमेन्ट प्रोगाम, ग्रान्ट्स, सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स पासआउट एलुमनाई एवं पालकों की संतुष्टि एवं अन्य सुविधाएं को संज्ञान में लाकर मार्क्स प्रदान की जाती है। सीएसआईटी आईएसओ 9001-2008 एवं नैक द्वारा सर्टिफाइड संस्था है।
छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय बेहतर तकनीकी शिक्षा मुहैया कराने के अलावा सामाजिक, आर्थिक, समग्र उत्थान ग्रामीण क्षेत्र में रोजगारपरक प्रशिक्षण, ग्रामीण विकास में योगदान तथा सीएसआईटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, सामाजिक चेतना आदि कार्यों में ग्रामीणों को जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाते है।
नेशनल बोर्ड आफ ऐक्रेडिटेशन के एक्सपर्ट्स द्वारा सीएसआईटी के संबंधित विभागों का निरीक्षण किया। एक्सपर्ट टीम मेम्बर्स ने सीएसआईटी के क्लासरूम, केन्टीन, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वास हॉस्टल, मेस, जिमनेषियम, एक्टिवीटी रूम, प्रोजेक्ट रूम, खेल मैदान, एवं विद्याथिर्यों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया। टीम द्वारा सीएसआईटी के प्लेसमेन्ट विभाग के निरीक्षण पश्चात अभी तक हुई प्लेसमेन्ट रिकार्ड देख खुशी जाहिर की। यहां यह उल्लेखनीय है कि सीएसआईटी में इस वर्ष काफी संख्या में विभिन्न कम्पनियां शिरकत की तथा योग्य विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेन्ट हुआ जिसमें मुख्य रूप में महिन्द्रा एवं महिन्द्रा नासिक, असाही इंडिया ग्लास गुडगांव, टीसीएस नागपुर, पर्सिस्टेन्ट नागपुर, जी बाक्स चेन्नई, विप्रो इंडिया, रान्च पॉलिमर्स पुणे, जस्ट डायल पुणे, पारकर हनिफिन नवी मुम्बई, ग्लोबल लाजिक नागपुर, अषोक लिलैण्ड रायपुर, आॅनवर्ड टेक्नोलॉजी पुणे, एमाजॉन पुणे, श्रीराम वेल्युस चेन्नई है।
सीएसआईटी में आये एनबीए विशेषज्ञों द्वारा प्रयोग शालाओं का निरीक्षण कर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पाया गया। लाइब्रेरी निरीक्षण के दौरान तकनीकी किताबे, जर्नल्स टेक्निकल मैगजीन एवं अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अवलोकन किया तथा सर्वसुविधायुक्त डिजीटल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर सीएसआईटी मैनेजमेन्ट की प्रशंसा की। ज्ञात हो कि सीएसआईटी में राज्य का सबसे बड़ा टेक्निकल लाइब्रेरी है।
सीएसआईटी चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने कालेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच को नेशनल बोर्ड ऐक्रेडिटेशन, नई दिल्ली द्वारा ऐक्रेडिटेट होने पर कालेज के तमाम टीचिंग फेटरनिटी, स्टाफ मेम्बर्स, एलुमनाई, पालकगण, उद्योगपति, विद्यार्थीगण और सीएसआईटी परिवार के प्रत्येक सदस्यों को बधाई दी और कहा कि निष्चित ही यह टीम वर्क का प्रतीक है, जिससे सीएसआईटी को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। डायरेक्टर डा. अनुराग वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सीएसआईटी के इन इंजीनियरिंग ब्रांचों को एनबीए, नई दिल्ली द्वारा प्रमाणित करना सबके लिए हर्ष का विषय है और डॉ. अनुराग वर्मा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सीएसआईटी के इंजीनियरिंग ब्रांचों का एनबीए ऐक्रेडिटेषन होना यह प्रमाणित करता है कि कालेज में आऊटकम बेस्ड एजुकेषन पद्धति को सुचारू रूप से निर्वहन किया जाता है, तथा विद्याथिर्यों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के अलावा स्कील डेवल्पमेन्ट को महत्ता दी जाती है जिससे कि विद्याथिर्यों को प्रबल भविष्य निर्माण के राह को मजबूत करने में मजबूत करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Reply