• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘थैंक यू’ और ‘सॉरी’ बोलने में न करें संकोच : डॉ संतोष राय

Dec 25, 2018

Dr Santosh Rai Motivationभिलाई। कॉमर्स गुरू एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संतोष राय का मानना है कि ‘थैंक यू’ और ‘सॉरी’ हमारे जीवन को सहज और सरल बनाते हैं। इससे हमें भी खुशी मिलती है और हमारे सम्पर्क में रहने वालों को भी। ये छोटे छोटे शब्द कई मर्जों की रामबाण दवा हैं। डॉ संतोष राय होटल अमित इंटरनेशनल में सीए, सीएमए, सीएस और बी.कॉम के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘थैंक यू’ और ‘सॉरी’ बोलने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। जब भी मौका बने इन शब्दों को प्रयोग करना चाहिए। माता-पिता द्वारा बच्चों के लिए दी जाने वाली कुर्बानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम अकसर इनकी उपेक्षा कर जाते हैं। हमारे जीवन को गढ़ने में माता-पिता के साथ ही अनेक ऐसे लोगों का योगदान होता है जिसे हम महसूस तक नहीं करते। यदि हम इनका शुक्रिया अदा करें, गलती होने पर इनसे माफी मांगें तो ये रिश्ते और प्रगाढ़ हो सकते हैं।
‘थैंक यू’ और ‘सॉरी’ शब्दों की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘थैंक यू’ कहने से अगले को खुशियां मिलने के साथ ही हमारी ऊर्जा भी बढ़ती है वहीं ‘सॉरी’ बोलकर हम अपने दिल का बोझ भी हलका कर सकते हैं। इससे भविष्य में होने वाला तनाव और उलझनों से भी बचा जा सकता है।

Leave a Reply