• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में वेस्ट प्लास्टिक से बनाया आकर्षक टी-कोस्टर

Feb 8, 2019

SSMV Waste Reuseभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला के तहत वेस्ट आउट आॅफ द बेस्ट के अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट प्लास्टिक फाइल कव्हर से टी-कोस्टर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी संकाय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कर्मचारियों नें हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक को वेस्ट में ना फेककर उसको पुन: उपयोग में लाना तथा साथ ही छात्रों में सृजनशीलता का विकास करना भी लक्ष्य था। महाविद्यालय की प्राचार्या/निर्देशक डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि इससे हम पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में अपना योगदान दे सकते है. महाविद्यालय के अतिरिक्त निर्देशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने इस प्रकार के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इससे समय सदुपयोग तो होता ही है। यह धनोपार्जन का एक अच्छा माध्यम भी बन सकता है छात्रों द्वारा बनाये टी-कोस्टरों को सभी विभागों में उपयोग हेतु भेंट किया गया। प्लास्टिक फाइल से न केवल टी-कास्टर बल्कि डाइनिंग टेबल मैट, वाल हेंगिंग अन्य साज-सज्जा की चीजें भी बनाई जा सकती है। छात्राओं में इस कार्य के प्रति अपनी रुचि व उत्साह दिखाते हुए अपनी भागीदारी दी।

Leave a Reply