• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीएसवीटीयू प्राविण्यता सूची में श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस का दबदबा

Feb 8, 2019

SSTC Merit Listभिलाई। सीएसवीटीयू द्वारा जारी प्राविण्यता सूची मे श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस के विद्यार्थियों ने बाजी मारते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना दबदबा बरकरार रखा। प्राविण्यता सूची में दृष्टि यादव, बीई, ईईई की छात्रा ने पूरे विश्वविद्यालय के सभी विभाग मे सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान कायम किया। SSTC-Merit-List-2 SSTC Merit Listसाथ ही साथ स्नातक बीई मे से हर्षिता जैन, सोनल सखूजा, एम चित्रा, मुग्धा रानी आगलावे, लाल श्रीधर वैष्णव और विभा वर्मा सीएसई, दीपाली गुप्ता, दिव्या सोनवानी, अक्षय जैन सिविल, दृष्टि यादव, वैशाली भगबाले, नमन अग्रवाल, ज्योति बदनी ईईई, नेहा प्रतिहस्त, प्रदीप गुप्ता, साक्षी जगताप, शिखा सोनी, धनञ्जय यादव ईई, सोना दरगड़, शालिनी वर्मा, कोमल बी सिंह, रश्मि दहके, स्नेहा मल्होत्रा, राहुल राज धनकर, आर विजिया, सेमैंटिका कर, मनु मिश्रा ईएडआई, राधिका अग्रवाल, रिद्धिमा सक्सेना, नेहा पांडेय, मंजू भारती ईटीसी, रिया प्रकाश रत्नाकर, अतुल अग्रवाल, टी दीक्षा, पुष्पलता सिदार, दिब्या अहिजा, यश जोशी, विनीता किरवाई, ऋचा नायक आईटी, अभिलाष सिंह, सौरभ मजूमदार, आयुष तिवारी, आशीष जोशी, प्रवृत्त कुशवाहा, समरेश चौहान (मैकेनिकल) ज्योति निर्मलकर, अमन लोहिया (फार्मेसी) संतोष सिंह, काजल साहू, कोमल निषाद (एमबीए), खुशबू ओझा, वीनू साहू, कविता सिंह (एमसीए) रौशनी शर्मा, स्वर्णिम सिंह, साक्षी मिश्रा (एमटेक) सीएसई, श्रद्धा शर्मा, सुमन कुमारी, संस्कृति देशपांडे, प्रभाकर सिंह, टीकेन्द्र पांडेय (एमटेक) सीटीए, स्नेहलता रैसागरए हीना प्रवीन, वीना बटुला (एमटेक- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स), अंशु, अंजलि एस संघवी, आकाश जोशी, निर्मला बाई, आस्था शर्मा (एमटेक) ईटीसी, गौरव शर्मा, सुष्मिता आचार्य (एमटेक-ई-सिक्योरिटी), सोनम गुप्ता, योगिता वर्मा (एमटेक आईटी) , बी किरण कुमार, राजेश (एमटेक मशीन डिजाइन), अपराजिता अग्रवाल, स्नेहा मिश्रा (एमटेक पावर सिस्टम), अनुराग अग्रवाल, सोमेंद्र देवन (एमटेक थर्मल), संदीप कुमार, चंद्रशेखर (एमटेक थर्मल) ने सर्वाधिक अंक हासिल कर प्राविण्यता सूची मे अपना स्थान सुनिश्चित किया। पूरे प्राविण्यता सूची मे से इंजीनियरिंग में ही अकेले 6 ब्रांचों सीएसई, सिविल, ईईई, ईई, ईएण्डआई, मैकेनिकल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारते हुए अपना वर्चस्व कायम करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ फार्मेसी, एमसीऐ, एमबीए एवं एमटेक के छात्रों ने भी बाजी मारते हुए प्रवीणता सूची में अपना स्थान कायम किया।
यह पहली मर्तबा नही है जब प्राविण्यता सूची मे श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी, भिलाई के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। विगत कई वर्षों से निरन्तर छात्र-छात्रों ने प्रवीणता सूची में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
छात्र-छात्राओं की सफलता पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, निदेशक डॉ पीबी देशमुख एवं संस्था के समस्त विभागाध्यक्ष, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सद्स्यों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply