• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अपने 40 वर्ष शिक्षा को देने के बाद डॉ जेहरा ने अवकाश प्राप्त किया

Sep 7, 2019

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने प्राचार्य डॉ जेहरा हसन को भावभीनी विदाई दी। डॉ जेहरा हसन ने 1979 से 2003 तक भौतिक विभाग में विभागाध्यक्ष रहने के बाद तथा 2004 से अगस्त 2019 तक प्राचार्य की महति जिम्मेदारी निभाई। विदाई समारोह में उन्होंने 1981 से महाविद्यालय में गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. संध्यामदन मोहन को कार्यभार सौंपा। डॉ संध्या मदन मोहन इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की नई प्राचार्य हैं। डॉ. संध्या मदन मोहन महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी, उपप्राचार्य तथा छात्रसंघ की प्रभारी भी रही हैं।भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने प्राचार्य डॉ जेहरा हसन को भावभीनी विदाई दी। डॉ जेहरा हसन ने 1979 से 2003 तक भौतिक विभाग में विभागाध्यक्ष रहने के बाद तथा 2004 से अगस्त 2019 तक प्राचार्य की महति जिम्मेदारी निभाई। विदाई समारोह में उन्होंने 1981 से महाविद्यालय में गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. संध्यामदन मोहन को कार्यभार सौंपा। डॉ संध्या मदन मोहन इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की नई प्राचार्य हैं। डॉ. संध्या मदन मोहन महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी, उपप्राचार्य तथा छात्रसंघ की प्रभारी भी रही हैं। भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने प्राचार्य डॉ जेहरा हसन को भावभीनी विदाई दी। डॉ जेहरा हसन ने 1979 से 2003 तक भौतिक विभाग में विभागाध्यक्ष रहने के बाद तथा 2004 से अगस्त 2019 तक प्राचार्य की महति जिम्मेदारी निभाई। विदाई समारोह में उन्होंने 1981 से महाविद्यालय में गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. संध्यामदन मोहन को कार्यभार सौंपा। डॉ संध्या मदन मोहन इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की नई प्राचार्य हैं। डॉ. संध्या मदन मोहन महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी, उपप्राचार्य तथा छात्रसंघ की प्रभारी भी रही हैं।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डॉ जेहरा हसन ने महाविद्यालय की स्थापना के प्रारंभिक दिनों का स्मरण करते हुए कहा कि महाविद्यालय के समस्त सदस्यों के आत्मीय एवं समर्पित सहयोग से ही उन्होंने अपने गुरूतर दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
डॉ. संध्यामदन मोहन ने विदाई समारोह का संचालन करते हुए डॉ. जेहरा हसन के सानिध्य में बीते पलों की चर्चा की एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी।
महाविद्यालय की शासी निकाय के अध्यक्ष के. पटेल, ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। डॉ. प्रतिभा क्लाडियस, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग ने विभाग में उनके साथ बिताये पलों का स्मरण किया। तथा उनके विभाग ने यादगार क्षणों का वीडियो प्रस्तुत किया। श्रीमती अनिता नरूला ने उनकी व्यवहारिकता ए्वं आत्मीयता के पलों को सबके साथ बाँटा।
अतं मे डॉ. प्रतिभा क्लाडियस, श्रीमती नीतू साहू, डॉ. मोनिका शर्मा एवं डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने गीत प्रस्तुति एवं काव्य के माध्यम से शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं एवं अशैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने प्राचार्य डॉ जेहरा हसन को भावभीनी विदाई दी। डॉ जेहरा हसन ने 1979 से 2003 तक भौतिक विभाग में विभागाध्यक्ष रहने के बाद तथा 2004 से अगस्त 2019 तक प्राचार्य की महति जिम्मेदारी निभाई। विदाई समारोह में उन्होंने 1981 से महाविद्यालय में गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. संध्यामदन मोहन को कार्यभार सौंपा। डॉ संध्या मदन मोहन इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय की नई प्राचार्य हैं। डॉ. संध्या मदन मोहन महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी, उपप्राचार्य तथा छात्रसंघ की प्रभारी भी रही हैं।

Leave a Reply