• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीईटी के इनफिनिटी कोडर्स ने दिखाई अपनी प्रतिभा, जीते अनेक पुरस्कार

Sep 17, 2019

भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी भिलाई के आर इनफिनिटी कोडर्स ने 14 सितंबर को पांचवें सेमेस्टर के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग की प्रतिभा और कौशल का उपयोग कर समाज उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार करने तथा नवाचार हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संतोष रुंगटा समूह के निदेशक डॉ सौरभ रूंगटा, निदेशक एचआर महेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ मोहन अवस्थी और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. के जे सातव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी भिलाई के आर इनफिनिटी कोडर्स ने 14 सितंबर को पांचवें सेमेस्टर के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग की प्रतिभा और कौशल का उपयोग कर समाज उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार करने तथा नवाचार हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संतोष रुंगटा समूह के निदेशक डॉ सौरभ रूंगटा, निदेशक एचआर महेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ मोहन अवस्थी और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. के जे सातव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।R1-Infinity-Coders-02 भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी भिलाई के आर इनफिनिटी कोडर्स ने 14 सितंबर को पांचवें सेमेस्टर के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग की प्रतिभा और कौशल का उपयोग कर समाज उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार करने तथा नवाचार हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संतोष रुंगटा समूह के निदेशक डॉ सौरभ रूंगटा, निदेशक एचआर महेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ मोहन अवस्थी और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. के जे सातव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इंनोडेड सिस्टम से मानव संसाधन प्रबंधक श्रुति बजाज, ओम प्रकाश वर्मा, अब्दुल रजीक, नरेंद्र सिंह, आकाश गोयल, रविकांत तिवारी, गौरव अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अजय ठाकुर, कुंजन थंदानी ने प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल ने छात्रों का मार्गदर्शन और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
प्रथम पुरस्कार ट्राफी एवं 5000 रुपए का पुरस्कार होटल मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए चंद्रप्रकाश, अंबुज कुमार, आयुष सहाय और अभिषेक कुमार को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ट्राफी एवं 3000 रुपए का नगद पुरस्कार बैंक मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट तैयार करने वाले छात्र -अमोल बोरकर, श्वेता वर्मा, तुहिन घोष, आदिल खान को दिया गया। तृतीय पुरस्कार में ट्राफी तथा 2000 रुपए का नगद पुरस्कार क्रिमिनल रिकॉर्ड सिस्टम के लिए नीलेश मढारिया, नीलेश चंगलानी और हरीश देवांगन को दिया गया। इसके अलावा चार सांत्वना पुरस्कार भी बांटे गए। टिक टॉक गेम के लिए आदित्य ठाकुर तथागत मुखर्जी; स्मोक डिटेकटर एप के लिए विशेष झा एंड वंदना राव; लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भूमिका यादव और लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम के ही दूसरे प्रोजेक्ट के लिए संघमित्रा घोष, विश्व राज साहू, जयंत सिंह और अमन सोनी पुरस्कृत किए गए। इन्हें 500 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी भिलाई के आर इनफिनिटी कोडर्स ने 14 सितंबर को पांचवें सेमेस्टर के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग की प्रतिभा और कौशल का उपयोग कर समाज उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार करने तथा नवाचार हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन संतोष रुंगटा समूह के निदेशक डॉ सौरभ रूंगटा, निदेशक एचआर महेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ मोहन अवस्थी और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. के जे सातव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।डायरेक्टर प्रबंधन एवं वित्त सोनल रुंगटा एवं डायरेक्टर टेक्निकल डॉ सौरभ रुंगटा ने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पारितोषिक वितरण के अवसर पर महेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. एडविन अन्थोनी, डॉ मोहन अवस्थी, प्रो. एस बी बुर्जे, डॉ. मनोज वर्गीस, प्रो. एस भारती, प्रो. के जे सातव एवं कंप्यूटर साइंस के फैकल्टी मेंबर उपस्थित थे। डीन प्रो एस भारती ने कहा कि छात्र अपने प्रोजेक्ट और नवाचार के माध्यम से सही मायने में इंजीनियर्स डे को सार्थक बना रहे हैं।

Leave a Reply