• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नेनो-कणों में ऊर्जा के विकल्प तैयार करने की संभावनायें-डॉ सत्यजीत गुप्ता

Sep 23, 2019

भिलाई। नेनो-विज्ञान व नेनो-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसन्धान ने मानव के हित अनेक उपयोगों की संभवनाओं को जन्म दिया है। रोगी के शरीर में रोग के स्थल तक दवा की सीधे पहुंच से लेकर भविष्य में ऊर्जा और पर्यावरण की जटिल समस्याओं के निदान में नेनो-कणों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। डॉ गुप्ता ने नेनो-पदार्थों के निर्माण-तकनीकों व क्रियाविधियों को बतलाते हुए सौर ऊर्जा के विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन हेतु सोलार सेल के विकास में उपयुक्त नेनो-पदार्थों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। भिलाई। नेनो-विज्ञान व नेनो-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसन्धान ने मानव के हित अनेक उपयोगों की संभवनाओं को जन्म दिया है। रोगी के शरीर में रोग के स्थल तक दवा की सीधे पहुंच से लेकर भविष्य में ऊर्जा और पर्यावरण की जटिल समस्याओं के निदान में नेनो-कणों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी, भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ सत्यजीत गुप्ता ने नेनो-पदार्थों के निर्माण-तकनीकों व क्रियाविधियों को बतलाते हुए सौर ऊर्जा के विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन हेतु सोलार सेल के विकास में उपयुक्त नेनो-पदार्थों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। Kalyan-Mahavidyalaya-IIT-Bh डॉ सत्यजीत गुप्ता कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रसायन शास्त्र परिषद् के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।। आरम्भ में रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ डी एन शर्मा ने रसायन विभाग परिषद् के उद्देश्यों का परिचय देते हुए नेनो-विज्ञान के ज्ञान के महत्त्व को बतलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ वाई आर कटरे ने महाविधालय की शैक्षणिक यात्रा व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रसायन शास्त्र परिषद् के पदाधिकारियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र परिषद् की प्रभारी-प्राध्यापिका प्रो लता जय ने किया। आभार प्रदर्शन रसायन शास्त्र परिषद् की अध्यक्षा अर्चना देवांगन ने किया। प्रीति साहू, चन्दन विश्वकर्मा व मनोज जंघेल ने कार्यक्रम के संयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में कल्याण महाविद्यालय के अलावा शासकीय व्ही वाई टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग व भिलाई महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विद्यार्थीगण, प्राध्यापक तथा शोधार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रो अनुराग पाण्डे, प्रो सौम्या श्रीवास्तव, प्रो प्रवीण साहू, डॉ बरना रॉय सहित अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply