• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स में फोटोग्राफी कार्यशाला

Sep 23, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्यूनिकेशन के जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगाजलि एजुकेशन सोसाइटी की प्रेसिडेंट जया मिश्रा ने कहा कि सेल्फी के इस दौर में हर व्यक्ति अपने जीवन के हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहता है। मौजूदा दौर में इस विषय पर आयोजित यह कार्यशाला निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगी।भिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड कम्यूनिकेशन के जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगाजलि एजुकेशन सोसाइटी की प्रेसिडेंट जया मिश्रा ने कहा कि सेल्फी के इस दौर में हर व्यक्ति अपने जीवन के हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहता है। मौजूदा दौर में इस विषय पर आयोजित यह कार्यशाला निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगी। जया मिश्रा ने आगे कहा कि फोटोग्राफी का इतिहास बहुत पुराना और परिश्रम का परिणाम है। पहली फोटो खींचने में 8 मिनट का समय लगा था। अब 8 मिनट में सैकड़ों फोटो खींची जा सकती हैं।
अमित चौहान ने कहा कि फोटो आपकी यादों को सहेज कर रखता है। समय बीत जाने के बाद यादें फोटोग्राफ के माध्यम से फिर ताजा हो जाती हैं। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने डेप्थ आॅफ फील्ड, अपरचर, लाइट सैटिंग, लैन्स, शॉट्स के प्रकार के साथ ही अन्य तकनीकों का बारीकी से अध्ययन किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय कैम्पस में ही फोटो खींची जिसपर विशेषज्ञों ने अपनी राय दी। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मंच संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. आकांक्षा दुबे ने और आभार प्रदर्शन राहुल तिवारी ने किया। जनसंचार विभाग आगे भी इस तरह के प्रायोगिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी रखेगा।

Leave a Reply