• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रुंगटा पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी पर विशेष प्रार्थना सभा

Sep 3, 2019

भिलाई। धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी कार्य की शुरूआत श्री गणेश का आह्वान कर किया जाता है। सार्वजनिक गणेश उत्सव का पर्व सामुदायिक मेल मिलाप का एक माध्यम भी है। इसका उपयोग सर्वप्रथम बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता आंदोलन के समय लोक जागरण के लिए किया था। उक्त उद्गार संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी पर विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने व्यक्त किए।भिलाई। धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी कार्य की शुरूआत श्री गणेश का आह्वान कर किया जाता है। सार्वजनिक गणेश उत्सव का पर्व सामुदायिक मेल मिलाप का एक माध्यम भी है। इसका उपयोग सर्वप्रथम बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता आंदोलन के समय लोक जागरण के लिए किया था। उक्त उद्गार संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी पर विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने व्यक्त किए। उन्होंने गणेश चतुर्थी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए उच्च मानवीय गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय की कलाम सदन द्वारा आयोजित विशेष प्राथर्ना सभा में भगवान श्री गणेश की भक्ति से ओतप्रोत सुमधुर भजन एवं नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुत किए गए। बाल गणेश पर प्रस्तुत एकांकी को एवं प्रश्न मंच के माध्यम से छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। विद्यालय प्रमुख के उध्बोधन के पश्चात प्रसाद वितरण के बाद राष्ट्रगान के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply