• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आइसेक्ट एवं बीडीएस कालेज में कौशल चैम्पियनशिप-2019 का आयोजन

Sep 4, 2019

भिलाई। आइसेक्ट मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रस्तरीय कौशल प्रतियोगिता-2019 में शाखा स्तर पर सम्बद्ध सेन्टर आइसेक्ट सुपेला एवं बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंह नगर के संयुक्त तत्वावधान में बीडीएस कालेज में 21 व 22 अगस्त को प्रथम चरण की कौशल चैम्पियन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें जॉब रोल डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर में 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम-रिजवाना बेगम, द्वितीय-वैभव भिंमटे, तृतीय-मनीष वर्मा रहे।भिलाई। आइसेक्ट मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रस्तरीय कौशल प्रतियोगिता-2019 में शाखा स्तर पर सम्बद्ध सेन्टर आइसेक्ट सुपेला एवं बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंह नगर के संयुक्त तत्वावधान में बीडीएस कालेज में 21 व 22 अगस्त को प्रथम चरण की कौशल चैम्पियन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें जॉब रोल डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर में 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम-रिजवाना बेगम, द्वितीय-वैभव भिंमटे, तृतीय-मनीष वर्मा रहे। जॉब रोल फील्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटिंग एंड पेरीफेरल्स में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम-स्नेहा मुखर्जी, द्वितीय-अनिल कुमार एवं तृतीय-प्रीति रही। विजयी प्रतिभागियों को बीडीएस कालेज में गणेशोत्सव पर मोमेन्टो व क्रमश: 701, 501 एवं 301 रु नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विजयी प्रतिभागी द्वितीय चरण में 13 एवं 14 सितम्बर को रीजनल सेन्टर, राधिका नगर, भिलाई में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जसप्रीत कौर, नीता पाठक, मुकुंद जोशी, अशोक देवांगन, रामलू सर, प्रीति बाला, पूनम, शबनम निशा, तरनजीत मेडम, रासप्रीत एवं संध्या सतपथी का सराहनीय योगदान रहा। अंत में चयनित प्रतिभागियों को संस्था प्रमुख अरविन्दर सिंह द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply