• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में मना विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Sep 27, 2019

भिलाई। एक अच्छा फार्मासिस्ट आम लोगो के लिए बहुत मददगार होता है जो कि निर्माण से विपणन और जान उपयोग तक को श्रृंखला में महत्वपूर्ण कड़ी होता है - उक्त विचार संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स द्वारा संचालित रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि हीराशंकर साहू (निर्वाचित सदस्य,फार्मेसी कॉउन्सिल छत्तीसगढ़) ने व्यक्त किये ।भिलाई। एक अच्छा फार्मासिस्ट आम लोगो के लिए बहुत मददगार होता है जो कि निर्माण से विपणन और जान उपयोग तक को श्रृंखला में महत्वपूर्ण कड़ी होता है – उक्त विचार संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स द्वारा संचालित रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि हीराशंकर साहू (निर्वाचित सदस्य,फार्मेसी कॉउन्सिल छत्तीसगढ़) ने व्यक्त किये ।
श्री साहू ने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायों जैसे की फार्मासिस्ट, अनुसंधान,शैक्षणिक, रोग विषयक फार्मेसी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुवात स्टाफ रैली से की गयी । रैली के पश्चात् ग्रुप के चेयरमैन संजय रुंगटा द्वारा फार्मेसी के छात्रों और शिक्षकों को फार्मासिस्ट शपथ दिलवाई गई । इस समारोह में समूह के चेयरमैन संजय रुंगटा ने छात्रों को दवाओं के एक्सपायरी डेट्स और कुछ एजेंसियों द्वारा इन एक्सपायर्ड दवाओं के दुरूपयोग को लेके जागरूकता पर जोर दिया।समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद साजिद अंसारी ने छात्रों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। डॉ. श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जैन ने छात्रों को इस शुभ अवसर पर इस आशा के साथ आशीर्वाद दिया की वे एक अच्छे फार्मासिस्ट बनेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और उत्कृष्ठता के साथ निर्वहन करेंगे।कार्यक्रम के आयोजन सहायक प्राध्यापक पलक अग्रवाल की विशेष भूमिका रही । इस समारोह में प्राचार्या(साइंस कॉलेज) डॉ. श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जैन, असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद साजिद अंसारी एवं समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित थे ।

Leave a Reply