• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षक दिवस पर रूंगटा पब्लिक स्कूल में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Sep 5, 2019

भिलाई। हमारे जीवन में मां के साथ प्रथम पूजनीय कोई व्यक्ति होता है तो वह शिक्षक ही होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। हमें ज्ञान के अमृत का पान कराता है। शिक्षकों का सम्मान हमें प्राप्त ज्ञान का सम्मान है। उक्त विचार आज संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल के भिलाई में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन संजय रूंगटा ने व्यक्त किये।भिलाई। हमारे जीवन में मां के साथ प्रथम पूजनीय कोई व्यक्ति होता है तो वह शिक्षक ही होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। हमें ज्ञान के अमृत का पान कराता है। शिक्षकों का सम्मान हमें प्राप्त ज्ञान का सम्मान है। उक्त विचार आज संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल के भिलाई में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन संजय रूंगटा ने व्यक्त किये। निर्देशक श्रीमती रजनी रूंगटा के विशिष्ट विशिष्ट आतिथ्य में इस आयोजन में छात्रों ने विभिन्न शिक्षकों का किरदार निभाते हुए प्रतीकात्मक अध्यापन किया। शिक्षकों का तिलक लगाकर अभिनंदन करने के पश्चात नयनाभिराम नृत्य एवं सुमधुर गीत प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन कर शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान को इजहार किया। शिक्षकों को उपहार प्रदान कर विद्यालय प्रमुख श्री अरूप मुखोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक सिर्फ राष्ट्र-निर्माता ही नहीं होता बल्कि वह श्रेष्ठ संस्कृति एवं नए युग का निर्माता भी होता है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान से छात्रों को सफलता के शिखर पर आसीन करें। विद्यालय प्रमुख के उद्बोधन पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply